Punjab IAS suspension: IAS निलंबन मामले में सुनील जाखड़ ने बोला हमला- कहा बिना देखे CM मान ने कैसे किया हस्ताक्षर

Sunil Jakhar,BJP State President Punjab

Punjab IAS suspension: पंजाब में पंचायत भंग करने के मामले में दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी सरकार के इस फैसले पर भाजपा ने हमला बोला है।

Punjab IAS suspension

Punjab IAS suspension बीजेपी ने कहा कि पंचायत भंग करने का फैसला अधिकारियों का नहीं बल्कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने लिया है ।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने कहा यह कैसे हो सकता है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को पता ना हो कि वह किस फाइल पर दस्तखत कर रहे हैं।

सुनील जाखड़ ने कहा कि सरकार को फैसला वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा। गौरतलब है कि इससे पहले विपक्षी शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने भी सरकार पर सवाल खड़े किए थे। पार्टी ने कहा कि आईएएस अधिकारियों को बालिका बकरा बनाया जा रहा है।

इसे भी पढे़ं:-Chattisgarh:संघ के पृष्ठभूमि वाले नेताओं को BJP ने दी अहम जिम्मेदारी