BJP vs Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग में की शिकायत,धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का लगाया आरोप

bjp leaders

BJP vs Priyanka Gandhi: राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार अब पूरे जोरों पर है। इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के खिलाफ शिकायत करने केंद्रीय चुनाव आयोग पहुंचा।

BJP vs Priyanka Gandhi:

BJP vs Priyanka Gandhi:केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने 20 अक्टूबर को धर्म के नाम पर एक बयान देकर चुनाव प्रचार किया था। इस मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग के सदस्यों से मुलाकात कर शिकायत की गई उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आदर्श आचार संहिता और आरपी अधिनियम दोनों का उल्लंघन किया है। भारत के निर्वाचन आयोग से पूछना चाहते हैं कि क्या प्रियंका गांधी वाड्रा आदर्श आचार संहिता से ऊपर है ? केंद्रीय चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हैं।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि धार्मिक भावना से कोई प्रचार नहीं किया जा सकता यह प्रचार नहीं बल्कि दुष्प्रचार है प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं और उनके खिलाफ कारवाई होनी चाहिए।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) के 28 जनवरी को माला सिंह डूंगरी जाने की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने प्रियंका गांधी पर फेक न्यूज़ चलाने का भी आरोप लगाया और कहा कि लिफाफा वाली बात पूरी तरह से गलत है। झूठ बोला है जिसके बारे में स्पष्टीकरण भी दिया गया है।

कांग्रेस नेता को नसीहत देते हुए अर्जुन नाम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने कहा कि राजस्थान में ट्रैक्टर से एक आदमी को कुचल दिया गया उनको वहां पर जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश में हुए रेप की घटना पर तो उनके घर चली जाती है लेकिन राजस्थान की घटनाओं पर नजर नहीं आती है । उन्होंने कहा कि आज की घटना पर प्रियंका गांधी को जवाब देना चाहिए। चुनाव आयोग पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय अर्जुम राम मेघवाल के अलावा केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) , राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) , यूपी से राज्यसभा सांसद राधा मोहनदास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) और ओम पाठक (Om Pathak )शामिल रहे ।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: इन तीन लोगों पर भूल कर भी ना करें भरोसा, जीवन में मिलता है धोखा

Report: Mamta Chaturvedi