Black Hornet Nano Drone: भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुआ ब्लैक हॉरनेट नैनो ड्रोन, दुश्मनों की हर हरकत पर रखेगा नजर।

Black Hornet Nano Drone:

Black Hornet Nano Drone: भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुआ ब्लैक हॉरनेट नैनो ड्रोन, दुश्मनों की हर हरकत पर रखेगा नजर।ब्लैक हॉरनेट नैनो ड्रोन महज 33 ग्राम का छोटा सा ड्रोन है लेकिन ये बिना आवाज किए संकरी जगहों पर घुसकर दुश्मन का पता लगा सकता है। ब्लैक हॉरनेट नाम का यह नैनो ड्रोन पलक झपकते ही आतंकियों का काम तमाम करने की ताकत रखता है।

Black Hornet Nano Drone

यह सीमा पर दुश्मनों की हरकत पर पैनी नजर रखेगा। इससे सीमा पर तैनात सेना की ताकत में इजाफा हुआ है। यह ड्रोन्स सुरक्षा बलों के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। छोटे ड्रोन्स न केवल जोखिम को कम करते हैं, बल्कि अधिक प्रभावी और सटीक ऑपरेशनों की संभावना भी बढ़ाते हैं।भारतीय सेना के बेड़े में आल टेरेन् व्हीकल और चिड़िया से भी छोटा ड्रोन हुआ है शामिल। दुश्मन के नापाक इरादों पर फिरेगा पानी।

33 ग्राम वजन, हथेली से भी छोटा साइज


जम्मू कश्मीर में आतंकियों का काम तमाम करने के लिए भारतीय सेना ने नए हथियार और वाहन अपने बेड़े में शामिल किए हैं, नए उपकरणों में भारतीय सेना के बेड़े में शामिल नैनो ड्रोन भी है जो आकर्षण का विषय बना हुआ है, देखने में आम खिलौने जैसा दिखने वाला यह ड्रोन ‘ब्लैक हॉरनेट’ के नाम से जाना जाता है।33 ग्राम वजन, हथेली से भी छोटा साइज, इंडियन आर्मी के ब्लैक हॉर्नेट नैनो ड्रोन के जो आतंकियों को उनके बिल में घुसकर खोज निकालेगा

ब्लैक हॉरनेट को बिल्डिंग इंटरवेंशन में महारत


ब्लैक हॉरनेट को जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने हाल ही में अपने बेड़े में शामिल किया है, दो कैमरा से लैस ब्लैक हॉरनेट बिना आवाज किए दुश्मन की खबर आर्मी तक पहुंचता है, ब्लैक हॉरनेट का इस्तेमाल भारतीय सेना छिपे हुए आतंकियों की पोजीशन जानने के लिए करती है। ब्लैक हॉरनेट को बिल्डिंग इंटरवेंशन में महारत हासिल है और बिना आवाज किए यह ड्रोन बिल्डिंग में छिपे आतंकियों की पोजीशन सेना तक पहुंचाता है।

भारतीय सेना के जवानों के बेड़े में शामिल हुए आल टेरेन व्हीकल


भारतीय सेना ने अपने बेड़े में नए वाहनों को भी शामिल किया है, इसमें चार लोग बैठ सकते हैं, इस व्हीकल की खासियत है कि यह बर्फीले इलाके हो या रेगिस्तान हो या फिर उबड खाबड रास्ते हो या पहाड़ी रास्ते हो आसानी से आ जा सकती है। 600 किलो पेलोड को केरी कर सकती है और यह लेटेस्ट व्हीकल है जो भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुई है।

इसे भी पढ़े:-https://indiapostnews.com/lallan-singh-on-rahul-gandhi-jdu-leader-on-rahul-gandhi