BSNL recharge plan: BSNL एक ऐसा नया रिचार्ज प्लान लाया है, जिसमें आपको 425 दिनों की वैलिडिटी मिल में रोजाना 2जीबी डेटा इंटरनेट मिलेगा। आइए जानते हैं।
BSNL recharge plan
BSNL एक ऐसा नया रिचार्ज प्लान लाया है जिसमें आपको हर महीने अपना फोन रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है। बीएसएनएल का 425 दिनों का ये रिचार्ज प्लान में आपको 15 महीनों तक अपना फोन रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पडेगी. बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर को टोटल 850 जीबी का हाई स्पीड डेटा भी मिल रहा है.
ज्यादा दिनों की वैलिडिटी और डेटा
मोबाइल रिचार्ज कराना जितना महंगा होता जा रहा है, यूजर्स ऐसे प्लान की ओर भाग रहे हैं, जिसमें उन्हें किफायती दाम में ज्यादा से ज्यादा दिनों की वैलिडिटी और डेटा मिले. BSNL अपने यूजर्स को अफोर्डेबल ऑप्शन दे रहा है. सरकारी कंपनी ने 425 दिनों की वैलिडिटी वाला अभी जो प्लान पेश किया है, वह दरअसल, पहले 365 दिनों का प्लान था.
BSNL का 425 दिनों का प्लान
बीएसएनएल का 425 दिनों की वैलि डिटी वाले प्लान की कीमत 2399 रुपये है. इस कीमत में आपको 425 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. यानी आपको एक साल से ज्यादा समय के लिए फोन रिचार्ज से छुट्टी मिल रही है. इससे पहले इस प्लान में 395 दिनों की वैलिडिटी मिल रही थी.
जब आप BSNL के 2399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लेते हैं तो आपको इसमें लोकल और हाई स्पीड अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. यानी आपको 425 दिनों में टोटल 850GB का डेटा मिल रहा है. इस डील को और भी आकर्षक बनाने के लिए BSNL हर दिन 100 फ्री SMS भी दे रहा है.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/spinach-juice-benefits/