Business Idea: अभी शुरू करिए बिजनेस, तो हो जाएंगे मालामाल

business idea

Business Idea: त्योहारों का मौसम सिर्फ रोशनी और खुशियों का नहीं होता है । बल्कि यह समय होता है छोटे व्यापारियों और पार्ट टाइम कारोबार शुरू करने वालों के लिए एक बड़ा मौका होता है। दिवाली छठ पूजा नवरात्रि जैसे प्रभु के दौरान बाजार की रौनक बढ़ जाती है।

Business Idea

सजावटी सामान से लेकर पूजा सामग्री तक हर चीज की मांग अचानक बढ़ जाती है। और यही वजह है कि अगर आप छोटा बिजनेस शुरू करते हैं दिवाली तक अच्छी कमाई भी हो सकती है । खास बात यह है कि इनमें कई काम इतनी आसान है की नौकरी या पढ़ाई के साथ-साथ भी किया जा सकते हैं बस थोड़ी सी समझदारी की जरूरत होती चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन से बिजनेस है जो आप काम के साथ भी पढ़ाई के साथ भी कर सकते हैं।

सजावटी सीजन में हर कोई घर दुकान दफ्तर को सजाना चाहता है ऐसे में डेकोरेटिव लाइट्स वॉल हैंगिंग रंगोली स्टीकर्स आर्टिफिशियल फूलों की मांग बढ़ जाती है इस तरह के सामान थोक बाजारों में सस्ते दामों पर मिलते हैं जिन्हें डिटेल में बेचकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं अगर आपके पास दुकान नहीं तो सड़क किनारे स्टॉल लगाकर या फिर सोसाइटी में बैंक से भी विक्री कर सकते हैं।

दिये से भी कर सकते है मोटी कमाई

नवरात्रि से लेकर दिवाली तक मिट्टी के दिए कि हमेशा मांग रहती है (Business Idea) और ऐसे में आप या फिर कुंहार से बनवा सकते हैं खरीद सकते हैं या फिर खुद बनवा भी सकते हैं। छोटे स्तर पर शुरुआत करके मॉडल और साधारण मशीन की मदद से घर बैठे दिए बनाना भी संभव है इन दिनों में रंग बिरंगो दियो से कमाया जा सकता हैं।

अगरबत्ती कपूर धूप से कमाई

अगरबत्ती कपूर धूपबत्ती चंदन रोली कलावा जैसी पूजन सामग्री भी त्योहार के मौसम में इनके डिमांड पर जाती है यह चीज कम दाम पर थोक में मिलती है इनका भी अच्छा मार्जन होता है एक छोटे से स्टॉल या धोखे से इसकी बिक्री की जा सकती है। कुछ व्यापारी घर-घर जाकर भी इसको भेजते हैं पास और पर उन इलाकों में जहां पूजा पाठ ज्यादा होता है।

सजावटी लाईट्स का बिजनस

त्योहारों के सजावटी लाइट्स की खपत हमेशा बढ़ जाती खासतौर पर एलइडी लाइट्स झालर सेंसर लाइट की मांग भर जाती है आप इन्हें थोक में खरीद कर रिटेल में देख सकते हैं छोटी दुकानों हाथ बाजार समिति के गेट पर स्टाल लगाकर भी इनकी बिक्री की जा सकती है मुनाफे का मार्जिन भी अच्छा होता है इनकी बिक्री आखिरी दिन में दिन तक चलती रहती है।

मोमबत्ती और मूर्तियों का बिजनस करें

मोमबत्तियां मूर्तियों की भी बिक्री बढ़ जाती है दिवाली के मौके पर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां हर घर की जरूरत बन जाती है मोतियों के साथ-साथ डिजाइनर मामबत्तियां भी खूब बिकती हैं मिट्टी प्लास्टिक या फिर रेसिंग से बनी मूर्तियां बाजार में बिकती हैं इनकी पैकिंग प्रेजेंटेशन सही हो तो ग्राहक जल्दी आकर्षित होते हैं।

इसके अलावा पूजा पाठ और सजावट दोनों के लिए फूलों की जरूरत त्यौहार के मौसम में रहती है सुबह कुछ घंटे मंदिर कॉलोनीयों के पास फूलों का स्टाल लगाकर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी