देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 3 लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं।
हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में जहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है तो वहीं दूसरी ओर असम में उसकी स्थिति और मजबूत हुई है।
अब आपको बताते हैं कि किस पार्टी को कहां से जीत हासिल हुई है
पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल उपचुनाव में चारों विधानसभा सीटों यानी कि दिनहटा ,शांतिपुर,खड़दह गौशाबा पर जीत हासिल कर ली है ।2 सीटों पर रिकॉर्ड 1.64 लाख और 1.4 तीन लाख मतों के रिकॉर्ड के अंतर से जीत हासिल की।
मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी खंडवा पृथ्वीपुर और जोबट में बीजेपी को जीत हासिल हुई है जबकि रंगाओ सीट कांग्रेस के खाते में गई खंडवा में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल जीते हैं पृथ्वीपुर में बीजेपी के शिशुपाल यादव जीत गए हैं जोबट में भाजपा की सुलोचना रावत जीती हैं जबकि रे गांव में कांग्रेस की कल्पना वर्मा ने जीत हासिल की है।
राजस्थान धरियावद विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार नागराज मेरा को 18725 वोट मिले जबकि बल्लभ नगर सीट से कांग्रेस के प्रीति को 20,000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल हुई है
बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर जेडीयू ने जीत हासिल की
हरियाणा की इलाहाबाद विधानसभा सीट पर अभय चौटाला 6000 से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं
आंध्र प्रदेश बडवेल विधानसभा सीट पर वाईएसआरसीपी की दशहरी सुधा को जीत हासिल हुई है उन्हें 90 हजार से ज्यादा वोट से जीत मिली
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के देगलूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के जितेश अंतापुरकर 38000 वोटों से विजय हुए हैं
कर्नाटक उप चुनाव 2021 के नतीजों में कांग्रेस और भाजपा को एक-एक सीट मिली है कांग्रेस ने हंगल सीट से 7373 वोटों से जीत हासिल की जबकि बीजेपी दूसरी और जेडीएस तीसरे नंबर पर रही दूसरी ओर भाजपा ने सिंदरी सीट से 31185 वोटों से जीत हासिल की कांग्रेस दूसरे और जेडीएस तीसरे स्थान पर रही
असम में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों यु पि पि एल ने असम उप चुनाव में 500 सीटों पर जीत हासिल की है यहां गोसाईगांव भवानीपुर तामूलपुर मरियानी तौर पर चुनाव हुए थे
दादरा नगर हवेली में शिवसेना ने लोकसभा सीट जीत ली है
मेघालय में सत्ताधारी एनपीपी और उसकी सहयोगी यूडीपी ने सभी तीनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है
मिजोरम में सत्ताधारी MNF ने तूईरियल उपचुनाव में जीत हासिल की
तेलंगाना 21 मई दौर की घटना के बाद बीजेपी प्रत्याशी की अटला राजेंद्र को 10 1732 वोट मिले हैं जबकि टी आर एस के गेलु श्रीनिवास को 78997 भाजपा प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है
अब बात हिमाचल प्रदेश की यह एक लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था सभी सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा को जीत मिली है साल 2019 में भाजपा या सिर्फ चार लाख से ज्यादा वोटों से जीती थी इसके अलावा अर्की फतेहपुर जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की