CBI Full Form: सीबीआई का फुल फॉर्म क्या है?

cbi

CBI Full Form: सीबीआई मतलब सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन, हिंदी में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो कहते हैं।भारत की प्रमुख जांच एजेंसी है यह केंद्रीय सतर्कता आयोग और लोकपाल को सहायता प्रदान करती है।

CBI Full Form

CBI Full Form: सीबीआई को क्राइम ब्रांच इंडिया के नाम से भी जाना जाता है। यहां बड़े-बड़े अपराधों की जांच की जाती है। बड़े-बड़े हाई प्रोफाइल केस जैसे हत्या घोटाला भ्रष्टाचार पुलिस से सॉल्व नहीं होता उसको सीबीआई को सौंप दिया जाता है।

सीबीआई यानी की आंतरिक सुरक्षा की निगरानी के लिए 1941 में स्पेशल पुलिस एस्टेब्लिशमेंट का गठन किया गया था। 1 अप्रैल 1963 को इसे सीबीआई यानी की सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन नाम दिया गया । डीपी कोहली सीबीआई के पहले निदेशक थे 1965 में इस नए कार्य दिए गए जिनमें आर्थिक अपराधों के साथ-साथ हत्या अपहरण ,आतंकवाद ,संबंधी अपराधों जैसे पारंपरिक अपराधों की जांच भी शामिल थी ।सीबीआई ने 1987 में दो स्वतंत्र जांच प्रभाग स्थापित किया भ्रष्टाचार विरोधी प्रभाग और विशेष अपराध प्रभाग।

2021 के आंकड़ों की माने तो सीबीआई 700 से अधिक भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों की जांच कर रही है।

सीबीआई कार्यस्थल पर काम करते समय केवल औपचारिक पोशाक पहनते हैं हांलकि अब सीबीआई अधिकारी एक जैकेट पहनते है जिस पर सीबीआई लिखा रहता है।

सत्ता विरोधी दल हमेशा सीबीआई पर आरोप लगाते है।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: भूल कर भी इन पांच जगह पर ना बनाएं आशियाना, आईये जानते हैं क्या कहती है चाणक्य नीति