Chai Chaupal: इंडी गठबंधन नहीं इंडी ठगबंधन है 2024 का चुनाव जनता लडे़गी-डाॅ.राधा मोहन दास अग्रवाल

RMD

Chai Chaupal: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में चाय चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मोदी ही जरूरी विषय पर लंबी चर्चा हुई ।इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डाॅ. राधा मोहन दास अग्रवाल शामिल हुए।

Chai Chaupal


Chai Chaupal: इस कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और यूपी से राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) ने बताया कि आखिरकार 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के लिए क्यों जरूरी है ? साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव इस बार बीजेपी नहीं बल्कि खुद जनता लड़ रही है और उसके साथ विपक्षी दल लड़ रहे हैं फर्जी ठगबंधन लड़ रही है जो 24 घंटे पीएम मोदी के प्रचार में लगी रहती है। यही नही सांसद डाॅ. राधा मोहन दास अग्रवाल का कहना है कि 2024 में बीजेपी 350 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी।


बीजेपी सरकार की उपलब्धियो की चर्चा करते हुए राधामोहन दास ने कहा जब पूरी दुनिया आर्थिक डिप्रेशन का शिकार हो गई तब भारत सरकार को चिंता अपने देश का गरीबो की थी कि कोई भूखा नहीं रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने मनरेगा (Manrega) में कितना पैसा दिया आप रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किस तरीके से गरीबों की चिंता करते हैं इसके आप कल्पना कर सकते हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) यह एक ऐसा योजना है जिसमें लोहार का काम हो मोची का काम हो सभी काम आते है और पीएम ने इस योजना के जरिये तकरीबन 13000 करोड़ की व्यवस्था की ताकि लोग रोजगार सही से कर सके।


इसके अलावा राज्यसभा सांसद डाॅ. राधामोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) मीडिया से बातचीत करते हुए इंडिया एलायंस (INDIA Alliance) की चर्चा करते हुए बोले कि अगर उत्तरप्रदेश की बात करे तो क्या गठबंधन ऐसे चलता है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अपनी हैसियत है युपी में लेकिन उनको किस तरह से कांग्रेस अपमानित कर रही है। अखिलेश यादव तो केवल पांच से 6 सीटे मांग रहे थे लेकिन कांग्रेस ने नही दिया ।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की बात करे तो वो अलग रूठी हुई है। नीतीश कुमार जी (Nitish Kumar तो मानसिक रूप से इतने विचित्र हो गए हैं कि कब क्या बोलते हैं दुनिया जानती है। उन्होंने तो सोचा था प्रधानमंत्री बनेंगे। प्रधानमंत्री बनने के लालच में बीजेपी से अलग हो गए और आज उनकी हालत है ना वह प्रधानमंत्री के प्रत्याशी रहे और ना ही मुख्यमंत्री के।(BRS) बीआरएस की वही हालत है इसके अलावा शरद पवार जी (Sharad Pawar) की भी वही हालत है खुलेआम बीजेपी के समर्थन में बोलना मजबूरी है कोई गठबंधन जैसी चीज है वह तो दिखता नहीं है कांग्रेस का ठग बंधन जरूर देखा है। एक खेमा राहुल गांधी (Rahul Gandhi का है दूसरा खेमा मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge) का है बांटने को कुछ नही है लेकिन फिर भी उस संपत्ति को लेकर संघर्ष कर रहे है। गठबंधन नहीं इंडी ठगबंधन है और जनता सब समझती है।

इसके अलावा मंहगाई बेरोजगारी और अडानी के मुद्दे पर बोले विपक्षी नेता तो मुद्दे बनाते है लेकिन महत्वपूर्ण है कि जनता क्या उनका साथ दे रही है अगर जमीनी हकीकत होता हो सडक पर जनता उनके साथ दिखती लेकिन ऐसा नहीं है। यही नही डाॅ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा मोदी सरकार ने सभी वर्गो के लिये काम किया है इसी वजह से देश की मुस्लिम महिलाये भी बीजेपी के साथ है ।


यही नहीं राजस्थान(Rajasthan) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ (Chhattisgarh) समेत पांच विधानसभा राज्यो के चुनाव को लेकर बोले राजस्थान तो हम जीत ही चुके हैं मध्य प्रदेश का समीकरण बदल चुका है और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार आएगी। हांलाकि 3 दिसम्बर के नतीजे बतायेंगे कि कमल खिलेगा या फिर सत्ता परिर्वतन होगा ।


यही अपने बयानो के चलते सुर्खियो में बने रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) को लेकर जब सवाल पूछा गया तो सांसद राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा – उनको उनके दुनिया में जीने दीजिए स्वामी जैसे सर्टिफाइड मानसिक विकृत लोगो के बारे में बोलना उचित नही है आने वाले समय में उनका स्थान आगरा या रांची होगा ।


आपको बता दे कि हापुड जिले के आसौरा ग्राम में स्वामी सहजानंद सेवा संस्थान द्वारा आयोजित चाय चौपाल में मोदी ही जरुरी विषय पर अपने विचार व्यक्त किये । इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल के साथ उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अवनीश त्यागी समेत तमाम स्थानीय नेताओं के साथ भारी संख्या में स्थानीय निवासियो ने हिस्सा लिया ।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख