चंद्रशेखर रावण और अखिलेश में नहीं बनी बात, हम सपा के साथ गठबंधन में नहीं जा रहे हैं, अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव-चंद्रशेखर

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक दिन कोई न कोई खबर सियासत की सनसनी बन रही है। कई दिनों से अखिलेश यादव और चंद्रशेखर रावण के बीच गठबंधन के लिये चल रही बातचीत का परिणाम नकारात्मक निकला है। कल हुई दोनों की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में आज सुबह तक यही चर्चा थी कि चंद्रशेखर रावण और अखिलेश में गठबंधन लगभग तय हो चुका है।

लेकिन आज शनिवार की सुबह चंद्रशेखर रावण ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बताया कि हम सपा के साथ गठबंधन में नहीं जा रहे है ! भाजपा को सत्ता से रोकने के लिये गठबंधन चाहता था इसलिये दो दिन से लखनऊ में था ! अब अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव। अखिलेश यादव को दलितों की कोई जरूरत नही,उनके साथ मुद्दों पर सहमति नही बनी,उन्होंने बहुजन समाज का अपमान किया,वो अपने साथ दलितों को नही चाहते। वो अपने गठबंधन में दलितों को नहीं चाहते। कल मैं मिला था अखिलेश से पर मेरा सम्मान नहीं हुआ।

चंद्रशेखर रावण ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बताया कि मैंने कल अखिलेश जी से कहा कि आप बड़े भाई हैं आप तय कर लें कि आप हमको गठबंधन में रखना चाहते हैं या नही ! पर उन्होने हमको नहीं बुलाया मतलब अखिलेश जी हम को गठबंधन में नहीं रखना चाहते !

रिपोर्ट- उमंग पाण्डेय