Chenab Bridge: दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज बनकर तैयार,पीएम मोदी जल्द करेंगे उद्घाटन

Chinab Bridge

New Delhi: Reported By Mamta Chaturvedi

Chenab Bridge: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में चुनाव नदी पर बना 1315 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार हो चुका है। आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू कटरा श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, इसके साथ ही चिनाब पुल भी चालू हो जाएगा।

Chenab Bridge

भारत की नायाब इंजीनियरिंग की प्रतिभा का मिसाल है। यह स्टील और कंक्रीट से बना यह पुल 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर- श्रीनगर- बारामूला रेल लाइन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह रेल लाइन कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी।

कैसे तैयार हुआ सबसे ऊंचा रेल ब्रिज जानते हैं

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है। इसकी ऊंचाई 359 मीटर है यानी इसकी ऊंचाई एफिल टावर से भी ज्यादा है ।इसको बनाने में 30000 मेट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा 70000 क्यूबिक मीटर कंक्रीट का प्रयोग हुआ है। सीपीआरओ हिमांशु शेखर के मुताबिक इसको इस हिसाब से बनाया गया है कि यह 250 मीटर प्रति घंटे की स्पीड से ज्यादा हवाओं को आसानी से झेल सके। आपको बता दे कि पिछले 100 वर्षों में आसपास के 100 से 150 किलोमीटर के एरिया में जितने भी भूकंप आए हैं उनका डाटा इकट्ठा करने के बाद सीस्मिक एक्टिविटी को ध्यान में रखकर इस पुल का निर्माण किया गया है। आपको बता दे की सीस्मिक एक्टिविटी के हिसाब से या पल जॉन 5 में आता है।

ब्रिज बनाने में आई मुश्किलें

जानकारी के मुताबिक हिमालय के इस हिस्से में पुल बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । असाधारण इंजीनियरिंग सावधानी से बनी योजना और अत्यधिक इनोवेशन की बदौलत इन सभी परेशानियों को दूर कर पॉल को तैयार किया गया।

आपको बता दे की सुरक्षा के लिहाज से पूरे पुल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर स्टेशन पर लाइव निगरानी के लिए भी कैमरा लगाया गया है उत्तर रेलवे के मुताबिक यह रेलवे ट्रैक फॉल्ट जून से होकर गुजरता है। फॉल्ट जोन में से रेलवे ट्रैक बनाना बेहद बड़ी चुनौती सुरक्षा के लिहाज से यहां पुल बनाना चुनौतीपूर्ण काम था इस क्षेत्र का चप्पा चप्पा एक सुरंग सुरंग का कोना कोना सीसीटीवी कैमरा के सर्वेलन से एक्सेप्ट है हर स्टेशन पर कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं यह सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं इनमें लाइव मॉनिटरिंग होती है क्योंकि रेल की यात्रियों की सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/pamban-bridge-pm-narendra-modi-inaugurated-new-lamba-bridge-miracle-of-engineering/