Chhattisgarh Election: प्रियंका गांधी छत्तीसगढ में होंगी जहां वो रायपुर में रोड शो करेंगी।प्रियंका दोपहर 2:00 बजे पहुंचेगी रायपुर..शाम 6:00 बजे रोड शो की होगी शुरुआत.नेताजी सुभाष स्टेडियम, राजीव गांधी चौक से प्रियंका गांधी का निकलेगा काफिला..रायपुर दक्षिण, रायपुर पश्चिम विधानसभा से होते हुए रायपुर उत्तर विधानसभा के साथ स्टेशन चौक में होगा रोड शो का समापन..
Chhattisgarh Election
Chhattisgarh Election: 2 जांजगीर चांपा,,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चांपा प्रवास,,चांपा के भालेराय मैदान में आम सभा को करेंगे संबोधित,,जांजगीर चांपा विधानसभा के ब्यास कश्यप और जैजैपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू का समर्थन में मांगेंगे वोट,,.जांजगीर चांपा विधानसभा अंतर्गत कांग्रेस के तरफ से चुनावी समर का बड़ा आम सभा,,स्टार प्रचारक के रूप में भूपेश बघेल करेगें शिरकत,,
3… रायपुर,…केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज छत्तीसगढ़ दौरा,..रायपुर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,..रायपुर एयरपोर्ट से जैजपुर के लिए हुई रवाना,दोपहर 12:30 बजे शक्ति में जनसभा को करेंगे संबोधित,दोपहर 1:50 बजे कोटारी, लोरमी में आम सभा को करेंगे संबोधित,दोपहर 3:00 बजे बिलासपुर के कोटा में जनसभा में होंगी शामिल,राजधानी रायपुर में करेंगे रात्रि विश्राम,
4.. रायपुर,..केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे रायपुर,भाजपा प्रदेश कार्यालय के लिए हुए रवाना, जिला एकात्म परिसर में लेंगे प्रेसवार्ता, महादेव एप मामले को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा की, भ्रष्ट कांग्रेसियों की धुलाई के लिए छत्तीसगढ़ तैयार है ..महादेव एप में खाने वाले करोड़ों रुपए की धुलाई अब छत्तीसगढ़ करने के लिए तैयार है..कांग्रेस के कीचड़ फैलाए हुए में कमल खिलाने की तैयारी है,
5… भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 2 नए संभाग बनाने की घोषणा..आमसभा में रायगढ़ और कोरिया को संभाग बनाने की बात कही…बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुँचे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल..कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव ने मुख्यमंत्री से बैकुंठपुर को संभाग बनाने की रखी माँग..छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर कोरिया को मिलेगा संभाग का दर्जा, मुख्य मंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान..भूपेश बघेल ने कहा मुख्यमंत्री कांग्रेस आलाकमान तय करेगा, जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे मैं निभाऊंगा…
6… प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव सूरजपुर के भटगांव विधानसभा में कई जगह आम सभाओं को संबोधित करते हुए पारस नाथ राजवाडे के लिए जनता का आशिर्वाद मंगा साथ ही सरकार की योजनाएं को लोगों तक पहुँचाया ,,,आमसभा के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सूरजपुर जिले में कई पुस्तों से हमारे संबंध है ,,,मैं भाग्यशाली मानता हूं कि लोगों का प्यार आज मुझे इस प्रकार मिल रहा है,, वहीं भाजपा की घोषणा पत्र पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो हमे पहले कहते थे की यह रेवड़ी बांट रहे है अगर बोनस दिया तो धान नही उठाएंगे,,, वह भी पीछे पीछे लग गए है।
इसे भी पढे़:-14 November 2023: बड़ी खबरें,आज की खबरें