सीएम योगी वाराणसी के दौरे पर रहेंगे कल

PM नरेन्‍द्र मोदी के आगामी 13 दि‍संबर के वाराणसी दौरे के मद्देनजर उत्‍तर प्रदेश के CM योगी आदि‍त्‍यनाथ तैयारि‍यों का जायजा लेने रवि‍वार को वाराणसी आ रहे हैं। सीएम सुबह राजकीय हेलीकॉप्‍टर से गोरखपुर से रवाना होने के बाद सीधे वाराणसी के BLW में स्‍थि‍त हेलीपैड पर उतरेंगे। मुख्‍यमंत्री यहां तकरीबन 1 घंटे अधि‍कारि‍यों के साथ बैठक भी करेंगे। 

इसके बाद मुख्‍यमंत्री BLW हेलीपैड से ही उमरहां स्‍थि‍त स्वरवेद महामंदि‍र के लि‍ये हेलि‍कॉप्‍टर के जरि‍ये रवाना हो जाएंगे। सीएम योगी तकरीबन आधे घंटे तक उमरहां में स्‍थि‍त वि‍शालकाय स्वरवेद महामंदि‍र में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आगमन से संबंधि‍त तैयारि‍यों का जायजा लेंगे। 

उमरहां स्‍थि‍त हेलीपैड से मुख्‍यमंत्री चंदौली के सकलडीहा तहसील अंतर्गत आने वाले अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ के लि‍ये रवाना हो जाएंगे। मुख्‍यमंत्री यहां बाबा कीनाराम मठ के सुंदरीकरण सहि‍त चंदौली जनपद को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात भी देंगे।