जेपी नड्डा, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया और अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश में एम्स की ओपीडी का करेंगे शुभारंभ

हिमाचल प्रदेश जिले के कोठीपुरा में निर्माणाधीन प्रदेश के सबसे बड़े एम्स की ओपीडी के शुभारंभ के लिए रविवार सुबह 11:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया बिलासपुर पहुंच रहे हैं ।इनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस में भी अलर्ट हो गई है ।दूसरी ओर संशोधित पर बेंच की मांग करने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भी इस मौके पर जेपी दर्जा से मिलने का ऐलान किया है ऐसे में किसी भी प्रकार का विवाद ना हो इसे लेकर बिलासपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का सुरक्षा होने की संभावना है।

एसपी बिलासपुर ऐसा राणा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने वाले लोगों को रोका नहीं जाएगा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जेपी नड्डा को ज सुरक्षा दी गई है इसके चलते प्रोटोकॉल के तहत ही लोगों से मुलाकात कर पाएंगे

दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा राज्य होने जा रहा है जहां पर पूरे प्रदेश भर की जनता को कोरोनावायरस का दूसरा डोज भी लग चुका है।

इस मौके पर हिमाचल सरकार बड़े जश्न की तैयारी में है और इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को लेने खुद दिल्ली मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे हैं जो सुबह इन सभी लोगों के साथ हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।