Chirag Paswan: चाचा पशुपति पारस क्या जमुई में करेंगे खेला,चाचा-भतीजा फिर आमने सामने !

chirag pashupati paras

Chirag Paswan: रामविलास पासवान के छोटे भाई और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की बात अगर सही साबित हुई तो हाजीपुर और जमुई में 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है।

Chirag Paswan

Chirag Paswan: उन्होंने कहा है कि चिराग पासवान ने अगर हाजीपुर से अपनी मां रीना पासवान को चुनावी मैदान में उतरा तो वह जमुई में बड़ा खेल करेंगे। दोनों के बीच हाजीपुर सीट को लेकर काफी विवाद है। जिसे भाजपा खत्म करना चाहती है।

पिछले दिनों में एक बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भी दोनों को साथ मिलने का प्रयास किया था जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है बिहार में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इस बीच रामविलास पासवान के लोग जनशक्ति पार्टी से निकले दोनों दलों के बीच फिर से टकराहट की बात सामने आ रही है।

चाचा पशुपति पारस ने भतीजे चिराग पासवान के बयान पर कहा है कि वह जमुई में राजनीतिक बड़ा खेल करने वाले हैं पिछले दिनों रामविलास पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद की चिराग पासवान ने मीडिया को दिए बयान में कहा था कि हाजीपुर से उनकी मां हाजीपुर है चुनाव लडती है तो अच्छा रहेगा।

फिलहाल उनके चाचा राष्ट्रीय लोजपा के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस सांसद है। पारस का यह सीट छोड़ने को पशुपति पारस पशुपति तैयार नही हैं। हाजीपुर के सीट को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से खींचतान चलता आ रहा है। पशुपति पारस ने नया बयान देकर एक सियासी उबाल पैदा कर दिया है उन्होंने कहा है कि चिराग अगर हाजीपुर में अपनी मां को उनके खिलाफ उतरते हैं तो जमुई में वह अपना उम्मीदवार चिराग के खिलाफ खड़ा कर देंगे। इशारों में उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवार के बारे में बता दिया पशुपति पारस ने इशारा किया कि चिराग की बहन या बड़ी मां उनकी पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं।

दरअसल रामविलास पासवान ने दो शादियां की थी उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी घर पर रहती है जिनकी एक बेटी भी है चिराग पासवान रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी रीना पासवान के बेटे है। पशुपति पारस ने यह दावा किया चिराग पासवान नए-नए गठबंधन में आए हैं फिर कभी बाहर भी जा सकते हैं उन्होंने कहा कि मैं हर हाल में हाजीपुर से ही चुनाव लड़ूंगा जिसे जो ताकत लगाना है वह लगा ले । हर कोई अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। पारस ने चिराग को 40 लोकसभा सीटों पर लड़ने की नसीहत दी है। इससे पहले चिराग पासवान ने जमुई में कहा था कि हाजीपुर की लोकसभा सीट उनके पिता की है जिस पर अधिकार उनका और उनकी मां का है।

पशुपति पारस के हालिया बयान से लगता है कि चाचा भतीजा के बीच जंग अभी भी जारी है क्योंकि वह भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। तो ऐसे में बड़ा सवाल यही होता है कि क्या हाजीपुर में चिराग की मां चुनाव लड़ी तो पशुपति पार्क जमुई में बड़ा खेल करेंगे तो क्या एक बार फिर से चाचा भतीजा आमने-सामने आ जाएंगे।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: कामयाबी पाने के लिए इन बातों को कभी ना करें नजरअंदाज