Chirag Paswan News: पटना से दिल्ली पहुंचे चिराग पासवान का वाह भव्य स्वागत

Chirag Paswan News: बिहार में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का आवास पर भव्य स्वागत हुआ चिराग पासवान के तमाम समर्थकों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।

Chirag Paswan News

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान  कहा-बिहार में एनडीए की प्रजेंट जीत के बाद चिराग पासवान अपने आवास दिल्ली लौटे जहां उनका उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया इस मौके पर चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा एक ऐतिहासिक जीत बिहार के विधानसभा चुनाव में हुए मेरी पार्टी के लिए बड़ी बात है मैं यह मानता हूं कि पार्टी का संघर्ष पार्टी के हर एक नेता कार्यकर्ता का परिश्रम असफल हुआ और यह यकीनन मेरे नेता मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी के आशीर्वाद के बिना नहीं हो सकता था यह जीत आदरणीय रामविलास पासवान जी के सिद्धांत हो उनके विचारों की है उन्होंने हमें चलना सिखाया आज उसी राह पर आगे चलते हुए जिस तरीके से पार्टी नई ऊंचाइयों पर पहुंची है यकीनन मेरे पिता जहां कहीं भी होंगे खुश होंगे आशीर्वाद दे रहे होंगे बिहार की जनता ने यह बड़ा जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच नीतीश कुमार के अनुभव को दिया है चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को दिया है जितना नाम मांझी जी को दिया है अगले 5 साल में संकल्प पत्र में किए गए एक-एक फायदे को पूरा करने का कार्य हमारे एनडीए की सरकार करेगी

मैंने कोई बात नहीं की थी कोई डिमांड नहीं की थी अगर एक सांसद को 5 सीट दी जाती है यह विश्वास मेरे प्रधानमंत्री का था कि यह पांच सिट लड़ सकता है यह विश्वास गठबंधन का होना बड़ी बात है जीरो विधायक थी जो जीते थे वह भी हमारी पार्टी छोड़कर चले गए थे जीरो पार्टी वाले विधायक को गठबंधन में 29 सीट दे दी जाती है यह बड़ा विश्वास है 19 में से कई हारी हुई पार्टियों पर भी बेहतरीन सीटों पर भी अच्छा प्रदर्शन किया 16 सिम हमने गठबंधन को ऐसी सीट के दी जहां गठबंधन बड़े वक्त से नहीं था ऐसे में जब पार्टी का प्रदर्शन और गठबंधन का विश्वास पार्टी के ऊपर इतना ज्यादा है उसके बाद भी अगर मैं कोई मनोकामना रखो तो मुझे बड़ा नाशुक्र कर कोई नहीं होगा

आज की तारीख में पार्टी विस्तार के मोड में भी है जिस तरीके से पार्टी अब अलग-अलग राज्यों में अपने पांव पसार का प्रयास कर रही है परिणाम स्वरुप नागालैंड में हमारे दो विधायक है झारखंड में हम एक सीट पर लड़े एक सीट जीतने का काम किया आने वाले दिनों में पार्टी विस्तार करते हुए उत्तर प्रदेश पंजाब में भी तैयारी करेंगे और एनडीए के सहयोगी पार्टी के तौर पर बंगाल के चुनाव में भी होगी असम के चुनाव में भी होगी।

डबल इंजन की सरकार है ऐसे में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट जिस लक्ष्य के साथ निकले हैं उसका भी एक अधिकांश हिस्सा बिहार में धरातल पर दिखेगा मेरे पार्टी के तमाम मंत्री विधायक आने वाले दिनों में बिहार में कार्य करने का प्रयास करेंगे।
2030 में मैं चाहता मैं इस बार भी था लेकिन इस बार परिस्थितियों ऐसी हुई की फाइनल नेगोशिएशन होते-होते नामांकन के लिए समय नहीं बचा था तो ऐसे में या तो मेरे प्रत्याशी नामांकन करते या मेरी नामांकन की तैयारी होती तो ऐसे में यह फैसला लिया गया कि इस बार में विधानसभा का चुनाव नहीं लडूंगा केंद्र में प्रधानमंत्री जी ने मुझे केंद्रीय मंत्री के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी हुई है जिसकी भी जिम्मेदारी मेरी बनती है फिलहाल कुछ वर्ष केंद्र में अपनी जिम्मेदारी केंद्र में निभाते हुए 2030 आते यकीनन बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका में मुझे देखेंगे

चिराग पासवान – जिस तरह से हमारे गठबंधन और हमारी पार्टी को बिहार में जीत हासिल हुई है यकीनन मेरी पार्टी के लिए यह बड़ी बात है जिस तरीके से मेरी पार्टी के 19 विधायक जीत कर आए जिसमें से दो विधायकों ने बिहार मंत्रिमंडल में शपथ लिया है हमारी पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता का जो संघर्ष है वह सफल हुआ और यह मेरे नेता मेरे पिता रामविलास पासवान जी के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं हो सकता था ।

रामविलास पासवान के सिद्धांतों और आदर्शों की जीत है रामविलास पासवान जी जहां कहीं भी होंगे वह आशीर्वाद दे रहे होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को बिहार की जनता ने जिताया है नितेश के अनुभव को बिहार फर्स्ट को दिया है उपेंद्र जी मां की जी के मजबूत समर्थन को दिया है प्रचंड यह जीत है उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी अब हम लोगों के ऊपर है अगले 5 सालों में संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का काम हमारी सरकार करेगी

इसे भी पढ़ें:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख