Chitrakoot: यहां लगा है ऐतिहासिक गधो का मेला

donkey fair

Chitrakoot: क्या आपने कभी सुना है कि गधों का भी मेला लगता है। जी हां यह सही है ऐतिहासिक गधा मेला भी लगा ऐसा कहा जाता है कि औरंगजेब के जमाने से लग रहा है । इस मेले में फिल्मी सितारों के नाम वाले गधे बिकने के लिए आए थे जिसमें कैटरीना सलमान नाम के गधे भी शामिल रहे।

Chitrakoot

Chitrakoot: चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र में लगे हुए ऐतिहासिक गधा मेला में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और बिहार से पशु मालिक अपने-अपने गधे खच्चर लेकर पहुंचे थे यहां आने वाले पशु मालिक उनका नाम फिल्मी सितारों के नाम पर रखते हैं मेले में ले गए गड्ढों में सलमान की कीमत उसके मालिक ने डेढ़ लाख रुपये रखी गई थी जो कि 1.20 लाख की कीमत में बिक गया और कटरीना भी 41 हजार में बिक गई ।

दरअसल कई ऐसी जगहे है जहां आज भी गधो की जरुरत होती है चाहे सामान की ढूलाई करनी हो या फिर किसी और काम ..आज भी इनकी जरुरत होती है लोगो को यही वजह है यहां हर साल गधो का मेला लगता है। हालांकि कोरोना काल में यह मेला नही लग गया था ।

क्या आपने कभी सुना है कि गधों का भी मेला लगता है। जी हां यह सही है ऐतिहासिक गधा मेला भी लगा ऐसा कहा जाता है कि औरंगजेब के जमाने से लग रहा है । इस मेले में फिल्मी सितारों के नाम वाले गधे बिकने के लिए आए थे जिसमें कैटरीना सलमान नाम के गधे भी शामिल रहे।

चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र में लगे हुए ऐतिहासिक गधा मेला में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और बिहार से पशु मालिक अपने-अपने गधे खच्चर लेकर पहुंचे थे यहां आने वाले पशु मालिक उनका नाम फिल्मी सितारों के नाम पर रखते हैं मेले में ले गए गड्ढों में सलमान की कीमत उसके मालिक ने डेढ़ लाख रुपये रखी गई थी जो कि 1.20 लाख की कीमत में बिक गया और कटरीना भी 41 हजार में बिक गई ।

दरअसल कई ऐसी जगहे है जहां आज भी गधो की जरुरत होती है चाहे सामान की ढूलाई करनी हो या फिर किसी और काम ..आज भी इनकी जरुरत होती है लोगो को यही वजह है यहां हर साल गधो का मेला लगता है। हालांकि कोरोना काल में यह मेला नही लग गया था ।

इसे भी पढे़:-MP Assembly Election: क्या है बीजेपी का ट्रिपल M फार्मूला