कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ। TMC और BJP विधायकों में जमकर हाथापाई हुई और कपड़े भी फाड़े गये। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जब उनलोगों ने बीरभूम मामले पर चर्चा करने की मांग उठाई तो टीएमसी के विधायकों ने अपना आपा खो दिया और हाथापाई की गई तथा बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट भी की गई।
इस घटना के तुरंत बाद बीजेपी के विधायकों ने सदन से वाक आउट कर दिया । बताया जा रहा है कि इस हाथापाई में टीएमसी के विधायक असित मजूमदार को भी कथित तौर पर नाक पर चोट आई है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के तुरंत बाद बीजेपी के पांच विधायकों शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, शंकर घोष, दीपक बरमन और नरहारी महतो को सस्पेंड कर दिया गया है।
इसके बाद बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि उनके साथ मारपीट की गई और वेल में प्रदर्शन के दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स ने धक्का भी दिया। BJP के IT सेल के चीफ अमित मालवीय ने इस घटना का एक विडीयो ट्वीट किया है जिसमें बीजेपी और टीएमसी विधायक आपस में हाथापाई करते नजर आ रहे हैं।