CM Ashok Gahlot: राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस सरकार को रिपीट करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) खूब मेहनत कर रहे हैं।
CM Ashok Gahlot
CM Ashok Gahlot: मुख्यमंत्री गहलोत (Ashok Gahlot) अपने ड्रीम विजन मिशन 2030 (Drean Vision Mission 2030) को लेकर 18 जिलों की यात्रा पर निकल रहे हैं। वह जनता से मिशन 2030 के लिए सुझाव मांगेंगे अपनी यात्रा के जरिए अशोक गहलोत कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी 9 दिन की इस यात्रा के तहत जयपुर, सीकर, चूरू ,नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर,बीकानेर ,जैसलमेर, बाड़मेर जोधपुर ,पाली ,सिरोही ,जालौर ,राजसमंद, उदयपुर ,बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री की बिरला ऑडिटोरियम में एक सार्वजनिक बैठक कर अपने दौरे की शुरुआत करेंगे।
इसे भी पढे़:-Rajasthan Assembly Election: सीएम अशोक गहलोत देंगे राशन की एक्स्ट्रा किट
इससे पहले कांग्रेस ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग के लिए पूर्वी राजस्थान में जिलो से यात्रा निकालने की योजना बनाई थी जो 13 जिलों की सिंचाई और पीने की पानी की जरूरत को पूरा करेगी ।हालांकि पार्टी ने इसे स्थगित कर दिया और अब आचार संहिता लागू होने के बाद यात्रा निकाली जाएगी।
कांग्रेस सूत्रों की माने आचार संहिता लागू होने से पहले मिशन 2030 के हिस्से के रूप में मुख्यमंत्री की यात्राओं की योजना बनाई गई है। इन यात्राओं के तहत वह राज्य की उत्तरी पश्चिमी और सरकार ने जनकल्याण ऐप के जरिए सुझाव मांगे हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं के जरिए घर-घर सर्वे हो रहे हैं। लोगों की आकांक्षाओं को समझने के लिए निबंध और भाषण कंपटीशन भी करवाया जा रहा है ।
Rajasthan CM Ashok Gahlot सीएम अशोक गहलोत ने 2030 तक का राजस्थान को हर क्षेत्र में भारत का टॉप राज्य बनाने की दिशा में राजस्थान मिशन 2030 का शुभारंभ। इसी साल अगस्त में किया उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को 10 गुना बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है और अभियान के जरिए या भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इसे भी पढे़:-Rajasthan Assembly Election: सजा की जगह रमेश बिधुड़ी की दी गई नई जिम्मेदारी-किस समीकरण को साधना चाहती है BJP