CM Vishnu Deo Sai Delhi Visit: नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025
CM Vishnu Deo Sai Delhi Visit
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम दिल्ली पहुँच रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वे संसद सत्र के बीच छत्तीसगढ़ से जुड़े सांसदों से मुलाक़ात करेंगे और राज्य की विकास योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री साय ‘विकसित भारत 2047’ की परिकल्पना के संदर्भ में छत्तीसगढ़ की भूमिका और भविष्य की रणनीतियों को साझा करेंगे। इसके साथ ही वे केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति और राज्य में उनके प्रभाव की भी समीक्षा करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार की योजनाओं — जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, और पीएम गतिशक्ति — की प्रगति पर भी फीडबैक देंगे।
मुख्यमंत्री के अगले दिन संसद भवन जाने की भी संभावना जताई जा रही है, जहाँ वे वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य नीति निर्माताओं से मुलाक़ात कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: कंगाल को भी धनवान बना देगी चाणक्य की ये नीति-जानें