CM योगी ने अलीगढ़ में 660 मेगावाट की हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना तथा 09 नग पारेषण उपकेंद्रों का किया लोकार्पण

अलीगढ़। CM योगी ने अलीगढ़ में 660 मेगावाट की हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना तथा 09 नग पारेषण उपकेंद्रों का लोकार्पण करते हुए कहा कि सबसे पहले युवा साथियों को टैबलेट स्मार्टफोन मिलने पर बधाई, हरदुआगंज तापीय परियोजना को समय से पूरा करने पर ऊर्जा विभाग को बधाई। जब बिजली बनेगी तभी टैबलेट स्मार्टफोन चार्ज होंगे, पहले की सरकारों में अगर युवा टैबलेट स्मार्टफोन पा जाता था तो चार्ज करने के लिए बिजली ही नही मिलती थी।

उन्होंने कहा कि पॉवर कॉर्पोरेशन ने प्रदेश में लगभग 2000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया है,पिछली सरकारें महंगे दाम पर पॉवर परचेज करती थीं और उसका भार जनता पर डालती थीं। इस पॉवर प्रोजेक्ट का मैं यहां लोकार्पण कर रहा हूँ तो मैं जानता हूँ कुछ लोगो को लखनऊ में भगवान कृष्ण सपने में आकर कह रहे होंगे कि अरे अपनी नाकामयाबियों पर अब तो रो जाओ, जो कार्य तुम नही कर पाए वो बीजेपी ने कर दिया है। भगवान कृष्ण ने उन्हें ये भी कहा होगा कि जब तुम्हें सत्ता मिली थी तो मथुरा गोकुल बरसाना वृंदावन के लिए कुछ कर नही पाए,बल्कि कंस को पैदा करके जवाहरबाग की घटना कर दिया….उनको भगवान कृष्ण से मतलब नहीं था,वो तो कंस के उपासक थे,तभी जवाहरबाग की घटना हुई जिसमें एसपी मुकुल द्विवेदी शहीद हुए….वही मथुरा जिला था जहां कोसीकलां का पहला दंगा हुआ था…जवाहरबाग की घटना उसी जिले में हुई थी…मुजफ्फरनगर के दंगे और अलीगढ़ का विवाद कौन भुला होगा….पिछले 5 सालों में हमारे जनप्रतिनिधियों पुलिस ने जो काम किया उसका परिणाम है उत्तरप्रदेश दंगा मुक्त हो गया है….आज प्रदेश में दंगा नही गन्ना पैदा होता है…

कोरोना कालखंड में आपके बीच कौन आया था,मैं आया था,हमारे जनप्रतिनिधि आये थे। बाकी कोई नही था…क्या समाजवादी पार्टी अध्यक्ष या बहनजी आयी थीं?? या दिल्ली के इटली के भाई बहन थे.? जो लड़का साल भर स्कूल नही जाएगा और अंतिम एक महीने स्कूल जाकर कहे टॉप कर लेगा,क्या कर पायेगा.??..ये लोग वही करना चाहते हैं…!! क्लास हमने अटेंड की,हमारे जनप्रतिनिधि,हमारे मंत्री सांसद ही आपके बीच थे…सबको वैक्सीन फ्री मिली..!! अगर सपा कांग्रेस बसपा की सरकार होती तो ये राशन खा जाते और वैक्सीन का पैसा भी निगलकर भाग गए होते…!! जैसे अफगानिस्तान में राष्ट्रपति भाग गया था उसी तरह करते, अब इन्हें कहने की जरूरत है…बबुआ 20 महीने घर मे रहे,घर मे रहो…कोई जरूरत नही है।

रिपोर्टर-प्रमोद