यूपी के 15 करोड़ लोगों को होली तक मुफ्त मिलेगा राशन, सीएम योगी ने दिया दीवाली तोहफा –
उत्तर प्रदेश, दिवाली से एक दिन पहले अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि योजना के तहत पहले मई से लेकर नवंबर तक प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारकों को फ्री में अनाज दिया जा रहा था। लेकिन इस मुफ्त राशन योजना को होली तक बढ़ाया गया है। इससे प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को हर महीने इसका लाभ मिलेगा। अंत्योदय कार्ड धारक को राशन में 35 किलो चावल दिया जाता है।
योजना के तहत पात्र लोगों को हर महीने 1 किलो चावल,1 किलो गेहूं के साथ 1 किलो दाल, चीनी, तेल और नमक भी मिलेगा। प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत 15 करोड़ बीपीएल कार्ड धारकों को राज्य में लाभ मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को एक अच्छी लीडरशिप दी।
भारत को एक स्वावलंबी और समर्थ देश बनाने का प्रयास किया। गरीब परिवारों के उत्थािन और परेशानियों में सरकार उनके साथ है। गरीबों को उनका हक और जरूरत का हर सामान पहुंचाने के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है।