यूपी में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। ऐसे में मंत्रिमंडल में कौन सा चेहरा होगा शामिल और किस चेहरे को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता। इन तमाम मसलों पर भारतीय जनता पार्टी में मंथन जारी है ।इस बीच दिल्ली में योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने उनके आवास पर मुलाकात करने पहुचे।बताया जा रहा है कि सरकार बनाने को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।
प्रधानमंत्री से योगी आदित्यनाथ की मुलाकात 1 घंटे से अधिक वक्त तक चली मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया जिसमें योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई दी दी।
दिल्ली आने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करने पहुंचे जहां पर मौजूद केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल से भी मिले।
इसके अलावा 3:00 बजे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और फिर 5:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे जहां पर घंटे भर से अधिक समय तक प्रधानमंत्री के साथ तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई
6:00 का वक्त है जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे और इसके अलावा 7:00 बजे देश के गृह मंत्री अमित शाह से योगी आदित्यनाथ मिलेंगे और फिर रात 8:00 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे