एक तरफ से विकास चलेगा तो दूसरी तरफ से बुल्डोजर भी चलेगा-सीएम योगी

शामली, यूपी। सीएम योगा आदित्यनाथ शनिवार को शामली पहुंचे, और कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को हमलोग नियंत्रित कर चुके हैं। इस लहर में संक्रमण तो ज्यादा है लेकिन कोरोना के केस काफी कम हुए हैं। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है उनके लिये यह सिर्फ वायरल बुखार की तरह है। स्वास्थ्य विभाग और कोरोना वारियर्स ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में तो ऑक्सिजन की कमी थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उसे दूर कर दिया गया है।

अस्पताल से निकलने के बाद सीएम योगी सीधे वीवी इंटर कॉलेज पहुंचे जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा और बसपा की सरकार में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल था। इसीलिये यहां के कांधझला और कैराना से पलायन होता था। मुजफ्फरनगर में दंगे होते थे। इन दो लड़कों की जोड़ी में से एक लखनऊ में बैठकर किसानों पर गोलियां चलवा रहा था। एक दिल्ली में बैठकर तमाशा देखता था। भाजपा ने सबको सुरक्षित माहौल दिया है। बहन बेटीयों और व्यापारियों को सुरक्षा का एहसास कराया है। हमने किसानों को सम्मान दिया, युवाओं को रोजगार दिया । कोरोना महामारी के दौरान मुफ्त में जांच और इलाज की व्यवस्था की। दंगाईयों के साथ साथ हमने कोरोना को भी बंद कर दिया। ये लोग कोरोना वैक्सीन के नाम पर लोगों को गुमराह कर लोगों की जिन्दगियों से खिलवाड़ कर रहे थे। आज यूपी के 100 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है और 72 फीसदी लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है।

रिपोर्ट- आदेश सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *