मिरजापुर, यूपी। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इस बार रंगीन वोटर आईडी को मतदाताओं तक पहुचाने के लिए डॉक घर को लगाया गया है।घर-घर डाकिया के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड पहुचाया जा रहा है।मिर्ज़ापुर में फतहा में स्थित प्रधान डाक घर से हर रोज 300 के करीब वोटर आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट से जिले के अलग-अलग डाक घरों तक भेजा जा रहा है।यह वोटर कार्ड लगातार पिछले एक महीने से भेजा जा रहा है।अब तक 10 हजार के लगभग यह वोटर आईडी कार्ड लोगो के घरों तक सीधे डाक के माध्यम से डाकिया उनके घर पहुचाया जा चुका है।डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह वोटर आईडी कार्ड भेजने का कार्य 15 दिनों तक और चलेगा।वोटर आईडी कार्ड डाक घर तक पैक हो कर आता है।जिसे डाक घर से स्पीड पोस्ट से भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट-विद्या प्रकाश भारती