मेरठ, यूपी। मेरठ के सिवालखास में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग भयभीत हो गए, उन्होंने प्रत्याशी बदल दिए, मुजफ्फरनगर दंगों के प्रत्याशी बनाकर उंन्होने मंशा बता दी। आज मेरा मेरठ में दौरा नही था,लेकिन मैं अलग कार्यक्रम तयकर यहां सिवालखास आया हूँ।लोकसभा में मैं यहां आया था,2017 के पहले क्या स्थिति थी,हर तीसरे दिन दंगा होता था,नौजवानों पर झूठे मुकदमे लादे जाते थे,किसान आत्महत्या करने को मजबूर था,बेटियों की सुरक्षा नही थी।
2017 में हमने आने के बाद पहला फैसला किसानों के कर्ज माफी का किया। प्रदेश के 2 करोड़ 54 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि देने का कार्य हो रहा है। हमने सरकार में आने के बाद अवैध बूचड़खाने को बंद करने का किया,बेटियों की सुरक्षा के लिए हमने छूट दी थी कि बेटियों की सुरक्षा के लिए बने खतरे को गले मे तख्ती डालकर थाने घुमाया जाय। तब दो लड़के निकले थे गठबंधन करने, सचिन गौरव जैसे युवाओं को मारने वाले दंगाईयों को लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया जाता था।
महत्वपूर्ण ये नही कि कौन विधायक बने, महत्वपूर्ण ये की समाज की सुरक्षा कौन सरकार दे सकती है। इनकी लाल टोपी ही सुरक्षा के लिए खतरा है। इस लाल टोपी का मतलब दंगा,राहजनी,किसानों की ट्यूबवेल मोटर चोरी हो जाना। आज वो लाल पोटली लेकर संकल्प ले रहे हैं,संकल्प लेना था तो तब लेते जब सचिन गौरव को जान न देना पड़ता। भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया,महिलाओं, नौजवानों किसानों के लिए, इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर दिखाया।
आज हम मेरठ में रैपिड रेल देने जा रहे हैं जिससे 40 मिनट में दिल्ली पहुच जाएंगे। पहले विकास का पैसा गरीबो का पैसा इत्र वाले मित्र के पास चला जाता था,जब हम लोगो को मां लक्ष्मी का आदेश हुआ तो हमने बुलडोज़र खड़े कर रखे थे,दीवारों से नोटों की गड्डियां निकलीं। हमने विकास के लिए किसी का चेहरा मत मजहब नही देखा,आवास शौचालय, राशन,बिजली सबको दी। डबल इंजन की सरकार में डबल डोज़ राशन मिल रहा है,हमारे नागरिकों की चिंता हमारी ही है।
पहले नौकरियां निकलती थी तो ये दो लड़कों की जोड़ी एक लड़का चाचा भतीजा वसूली करने निकल पड़ते थे,पहले नौकरियों में छांट दिया जाता था,सैफई घराना उसपर हावी हो जाता था….हमने 5 लाख नौकरियां,और 1करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार दिया। यही विकास है,एक तरफ विकास है तो दूसरी तरफ माफ़िया की छाती और बुलडोज़र भी है, ये वही कर सकता है जिसके किये जज़्बा हो,सोच ईमानदार,काम दमदार, दमदार सरकार। यही तो है…!!
रिपोर्ट- शोयेब