Congress Bank Account Freeze: कांग्रेस पार्टी की तरफ से बड़ा आरोप लगाया गया है कि चुनाव लड़ने से रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कांग्रेस पार्टी के अकाउंट को प्रेस कर दिया गया है। सरकार की तरफ से पार्टी को नोटिस दो नोटिस भी मिला।
Congress Bank Account Freeze
Congress Bank Account Freeze: बैंक अकाउंट फ्रीज के जाने के मामले में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से गुरुवार को बैंक अकाउंट फ्रीज किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वे चुनाव प्रचार के लिए अपने अकाउंट से पैसे निकाल नहीं पा रहे हैं। इसके बाद यह कदम उठाया गया है अकाउंट फ्रीज करने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। और ऐसे में अब कांग्रेस और केंद्र सरकार के बीच तनातनी भी देखने को मिल रही है।
बैंक अकाउंट फ्रीज करने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है अब देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलती है या नहीं।
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल