Congress CEC: हरियाणा विधानसभा के उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने किया मंथन

Congress CWC Meeting

Congress CEC: केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 34 नाम हुए तय

Congress CEC

नई दिल्ली, 02 सितंबर

हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य और हरियाणा के प्रभारी सचिवगण भी मौजूद रहे।

बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में हरियाणा के प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया ने बताया कि बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से 49 उम्मीदवारों की सूची प्रस्तुत की गई, जिनमें 34 नाम तय हो गए हैं और 15 नाम कमेटी को सौंपे जाएंगे। 22 सिटिंग विधायकों को टिकट मिलने पर मुहर लग गई है। कल (मंगलवार) को होने वाली बैठक में बची हुई 41 सीटों पर चर्चा होगी और उम्मीद है कि परसों तक कांग्रेस की सूची जारी हो जाएगी।

बाबरिया ने कहा कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की भी मंगलवार को बैठक होगी और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी उसी दिन शाम को होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सामान्यतः दो बार हार चुके नेताओं को कांग्रेस का टिकट नहीं दिया जाएगा।

सांसदों के चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल पर बाबरिया ने कहा कि अभी तक आलाकमान की ओर से उन्हें कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है, जिसमें कहा गया हो कि किसी सांसद को चुनाव लड़ना है।

पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह के कांग्रेस से चुनाव लड़ने को लेकर पूछे एक अन्‍य प्रश्‍न पर बाबरिया ने कहा कि प्रदेश का नेतृत्‍व इस पर गौर कर रहा है। अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

महिला पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस से चुनाव लड़ने पर बाबरिया ने कहा कि इस विषय में कल तक कुछ न कुछ अंतिम समाचार मिल जाएगा।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख