कांग्रेस पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता की नब्ज समझते तो 60 सीटें जीतने की बात नहीं कहते

उत्तराखंड मैं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक का कहना है कि पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी का डबल इंजन मॉडल फेल हो गया है ।राज्य की जनता अपने विकास के लिए एक बार फिर से कांग्रेस की ओर उम्मीद से देख रही है उत्तराखंड में कांग्रेस ही सत्ता में आएगी।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बेहद महत्वपूर्ण मौके पर कांग्रेस पार्टी ने ब्राह्मण नेता मोहन प्रकाश को वरिष्ठ शिक्षक बना कर भेजा है नई जिम्मेदारी मिलने के साथ ही मोहन प्रकाश ने राज्य के ब्राह्मण नेताओं से मुलाकात की वह ब्राह्मण मतदाताओं तक पहुंचने की रणनीति बना रहे हैं उत्तराखंड में इस बार कांग्रेस की संभावना क्या है इसको लेकर

मोहन प्रकाश ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी जनता के नेता नहीं है उन्हें भाजपा के केंद्रीय नेताओं का कृपा प्राप्त है। उत्तराखंड की जनता पर मुख्यमंत्री के रूप में थोपे गए हैं। यदि वह जनता के नब्ज़ समझ पाते तो कभी नहीं कहते कि उत्तराखंड में बीजेपी 60 सीट जीतेगी।