Congress Mega Plan For lok Sabha Election: शक्ति प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस का मेगा प्लान

congress
  • राहुल को विपक्ष का चेहरा बनाने की तैयारी
  • 17 मार्च को मुंबई के शिवाजी पार्क में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
  • विपक्ष के सभी नेता और मुख्यमंत्रियों को कांग्रेस देगी न्योता

Congress Mega Plan For lok Sabha Election: राहुल गांधी की न्याय यात्रा की समाप्ति पर कांग्रेस का मुंबई में शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है।और इस शक्ति प्रदर्शन में इंडीया गठबंधन भी शामिल होगा। 16 मार्च को राहुल की न्याय यात्रा मुंबई में दाखिल होगी और 17 मार्च को शिवाजी पार्क में एक विशाल सभा की जाएगी जिसमे विपक्षी दलों के सभी प्रमुख नेताओं और मुख्यमंत्रियों को बुलाने की योजना है ।

Congress Mega Plan For lok Sabha Election

Congress Mega Plan For lok Sabha Election: इसके जरिए इंडीया गठबंधन में राहुल को विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा बनाकर प्रोजेक्ट करने की तैयारी कांग्रेस के अंदर खाने चल रही है , लेकिन कांग्रेस के इस मंच पर विपक्ष के कितने नेता और दल अपनी मौजूदगी दिखाएंगे और अपनी एक जुटता का परिचय देंगे की विपक्ष में सब कुछ ठीक ठाक है

कांग्रेस के नेता खुलकर कह रहे है की इसे शक्ति प्रदर्शन कहने से कोई परहेज नहीं होना चाहिए क्युकी चुनाव का समय है और हर दल चुनाव में शक्ति प्रदर्शन करता ही है
राहुल गाँधी की न्याय यात्रा महाराष्ट्र में 12 मार्च को महाराष्ट्र में नंदुरबार जिले से दाखिल होंगी…इसके बाद धुले, मालेगाव, नाशिक और ठाणे होते हुए 16 मार्च को मुंबई पहुचेंगे। और 17 कि शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में भव्य सभा के आयोजन किया गया है।

इंडीया गठबंधन बनने के बाद नीतीश कुमार जयंत चौधरी
जैसे साथी छोड़कर चले गए है वही दूसरी तरफ पंजाब, बंगाल, जम्मू कश्मीर में भी गठबंधन की तस्वीर साफ नहीं है ऐसे में।

कितने दल राहुल के शक्ति प्रदर्शन में आते है और विपक्ष के चेहरे के तौर पर राहुल को स्वीकार करते है ये महत्वपूर्ण होगा

सभा से पहले छोटे दल और नेताओ को मनाने की कोशिश जारी महाराष्ट्र में आंबेडकर फैक्टर जरूरी

राहुल की सभा मुंबई में है ऐसे में प्रकाश आंबेडकर की जरूरत एमवीए से कही ज्यादा कांग्रेस को है क्युकी विपक्ष के नेता के नेता के तौर पर राहुल को प्रोजेक्ट करने में कांग्रेस के लिए आसान तब होगा जब कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर लाए लेकिन उसके लिए प्रकाश आंबेडकर जैसे स्थानीय नेताओं और दलों का हर राज्य में साथ होना जरूरी है।

यात्रा मुंबई पहुंचने से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी चेनिथला की अगुवाई में मुंबई के ललित होटल में प्रमुख नेताओ की बैठक हुई, जिसमे KC वेनू गोपाल ऑन लाइन जुड़े । बैठक के बाद चेबिथला ने बताया की राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा महाराष्ट्र में पहुँचने वाली है..उसकी तैयारी को लेकर ललित होटल में बैठक हो रही है राहुल गांधी की रैली और मोर्चा भी मुम्बई में बेहद grand करने की planning हम कर रहे है

साथ ही बताया की महाराष्ट्र में mva समेत INDIA alliance के बड़े नेताओं को हम शामिल होने के लिए न्योता भेजेंगे

वही विजय वड़वट्टिवार ने दावा किया की न्याय यात्रा 12 मार्च को महाराष्ट्र में दाखिल हो रही है
नंदूरबार , धुले , नासिक होते हुए यात्रा 16 तारीख़ को मुंबई पहुँचेगी लेकिन ठाणे के भिवंडी में विशाल रैली और सभा के बाद मुंबई के लिए मुख्य तैयारी की जा रही है।

शक्ति प्रदर्शन के लिए शिवाजी पार्क मैदान को चुना गया है इस विशेष अवसर पर सभा के लिए हमने मुख्यमंत्री शिंदे से निवेदन भी किया है

इस मौके पर MVA सीट शेयरिंग पर बोलते हुए कहा की प्रकाश अंबेडकर हमारे साथ ही रहेंगे ।चार दल है तो सुझाव बातचीत और निष्कर्ष में समय लगता है । जिनमें तीन दल है उनका भी कहा सीट शेयरिंग हुआ है । प्रकाश अंबेडकर संविधान और देश बचाना है तो हमारे साथ आएँगे यह विश्वास है ।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल