यूपी में Congress Menifesto जारी, सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों के सारे कर्ज माफ, 20 लाख सरकारी नौकरी और बिजली के दाम होंगे आधे

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बाद आज लखनऊ में कांग्रेस ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। बीजेपी और समाजवादी पार्टी की तरह कांग्रेस ने भी अपने घोषणापत्र मे सभी को खुश रखने की पूरी कवायद की है। इस घोषणापत्र में किसानों के सारे कर्ज माफ करने से लेकर 20 लाख सरकारी नौकरी देने के साथ साथ बिजली के दाम आधे करने का जिक्र किया गया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हमने जो भी सुझाव अपने घोषणापत्र में शामिल किये हैं वो जनता की तरफ से दिये गये हैं। हमने अन्य पार्टीयों से कोई सुझाव नहीं लिये हैं। हमने पिछले दो साल से काफी संघर्ष किया है लेकिन जनता के संघर्ष के आगे हमारा संघर्ष कुछ भी नहीं है। अगर हमारी सरकार बनती है तो 10 दिनों के अंदर किसानों के सारे कर्ज माफ किये जायेंगे। पूरानी पेंशन स्कीम को लेकर भी काफी मांग उठ रही थी कि हमें पूरानी पेंशन स्कीम फिर से लागू करनी चाहिये। इस मुद्दे पर हमने बहुत चर्चा की है और इसमे बीच का कोई रास्ता निकाला जायेगा।

कांग्रेस घोषणापत्र के मुख्य वादे–:

  1. किसानों का कर्ज़ माफ किया जाएगा
  2. 2500 में गेंहू धान और 400 में गन्ना
  3. बिजली बिल का रेट हाफ करेंगे
  4. कोरोना प्रभावितों को 25 हज़ार की मदद
  5. 20 लाख सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे
  6. 40 प्रतिशत रोज़गार महिलाओं को देंगे
  7. किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख तक तक की आर्थिक मदद दी जाएगी
  8. आवारा पशुओं की समस्या झेलने वाले किसान को 3000 तक की मदद
  9. 2 रुपये किलो में गोबर ख़रीदने का काम होगा
  10. छोटे व्यापारियों के लिए ज़िले की ख़ासियत के हिसाब से जो व्यवसाय होता है, उसको मज़बूत करेंगे
  11. श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए आउटसोर्सिंग बन्द करने का काम करेंगे
  12. सफाईकर्मियों को नियमित करेंगे, मानदेय बढाने का काम करेंगे
  13. रसोइया का मानदेय 5000 रुपये करेंगे
  14. झुग्गी में रहने वालों को उनकी जमीन उनके नाम करेंगे, मध्यम वर्ग के लिए सस्ते आवास मुहैया कराएंगे
  15. ग्राम प्रधान का वेतन 6000 और चौकीदार को 5000 का वेतन
  16. कोरोना में जान गंवाने वाले योद्धाओं के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद
  17. शिक्षकों के पदों को 2 लाख तक बढाया जाएगा, शिक्षामित्रों को नियमित किया जाएगा
  18. संस्कृत और उर्दू शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा
  19. अनुसूचित जाति के बच्चों को स्कॉलरशिप
  20. दिव्यांगों को 3000 तक का मासिक पेंशन
  21. महिला पुलिसकर्मियों को गृह जनपद में तैनाती को मंजूरी
  22. पूर्व सैनिकों के लिए विधान परिषद की एक सीट
  23. सच्चाई लिखने वाले पत्रकारों पर लिखे गए मुकदमों को वापस लेंगे

रिपोर्ट- कांग्रेस पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *