1% ब्याज पर 5 लाख का लोन, मुफ्त परीक्षाएं, नौकरिया, वर्ल्ड क्लास संस्थान-कांग्रेस यूथ मेनिफेस्टो की बड़ी बात

यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपना यूथ मेनिफेस्टो जारी किया है। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी दोनों ही मौजूद रहे। दोनों ने ही मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश के समस्या हिंदुस्तान के हर युवा को मालूम है उत्तर प्रदेश के युवाओं के भविष्य के लिए कांग्रेस के खोखले शब्द नहीं बल्कि एक रणनीति है।

राहुल गांधी ने कहा कि यूपी के युवाओं को एक विजन की जरूरत है। कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा यह मेनिफेस्टो कांग्रेस की आवाज नहीं हमने उत्तर प्रदेश के युवाओं से बात करके उनके विचार को शामिल किया है ।

16 लाख युवाओं ने रोजगार खोया है सच्चाई देश को दिखाई दे रहा है यह सब क्यों हो रहा है सबको दिखाई दे रहा है उत्तर प्रदेश के युवाओं को नए विजन की जरूरत है हम लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं हम देश की लड़ाई लड़ रहे हैं आप राज्य की लड़ाई लड़ रहे हैं।

इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार हम आप को कैसे हो और किस तरह से दिलवायेंगे सब हमने मेनिफेस्टो में लिखा है। इस मेनिफेस्टो को बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने राज्य के युवाओं से बात की है और जो उनके विचार हैं वह हमने इस मेनिफेस्टो में डाले है ।

पेपर लीक पर होगी सख्त कार्रवाई फ्री होगी परीक्षा

प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने जिले जिले में युवाओं से बातचीत की है ।भर्ती विधान बनाने के लिए नेताओं कार्यकर्ताओं ने युवाओं से बात की युवाओं की समस्याओं को समझा भर्ती विधान कहने का मकसद है कि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या भर्ती की है। उत्तर प्रदेश के लोग परेशान हैं रोजगार नहीं मिलते हम वादा करते हैं कि पेपर लिक को रोका जाएगा पेपर लिक हुआ तो कड़ी सजा होगी। परीक्षा के लिए यात्रा भी फ्री होगी युवा परेशान है नौकरिया नहीं मिल रही है युवाओं के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाएगा।

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कहा 20,00000 सरकारी नौकरियों में डेढ़ लाख प्राथमिक विद्यालय में खाली हैं, माध्यमिक विद्यालय में 38000 उच्च में 8000 डॉक्टरों के 6000, पुलिस के 100000 पद खाली हैं, 20,000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आगनबाडी सहायिका के 27000 पद रिक्त है। संस्कृत विद्यालय में 2000 पद खाली हैं इसके लिए जब एक जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा। जिसमें परीक्षा की तारीख रिजल्ट की तारीख और नियुक्ति की तारीख होगी उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सिंगल विंडो स्कॉलरशिप पोर्टल बनाया जाएगा अति पिछड़ों को एक बसंत के ब्याज पर 5लाख तक का लोन दिया जाएगा ।ड्रग्स की समस्या के लिए काउंसलिंग केंपस लगेंगे, युवा फेस्टिवल, विश्वस्तरीय क्रिकेट एकेडमी और बाकी खेलों के लिए भी एकेडमी खोली जाएगी।

यदि यूपी की जनता ने कांग्रेस पार्टी को इस पर चुना तो यह वह तमाम दावे हैं जिसको वह पूरा करेगी