कांग्रेस का यूपी में “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का झूठा नारा चुनावी क्षेत्र का ड्रामा : गजेंद्र सिंह शेखावत

कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का झूठा नारा चुनावी क्षेत्र का ड्रामा : शेखावत

अलवर में नाबालिग से हैवानियत पर केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल

जयपुर/जोधपुर 14 जनवरी। अलवर में मूक-बधिर नाबालिग से हैवानियत और कांग्रेस की चुप्पी पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का राज है और लड़कियों, महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का झूठा नारा इनके लिए चुनावी क्षेत्र का ड्रामा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा सुनिए गहलोत जी, हम अलवर की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ने को तैयार हैं। हम वोट के लिए संवेदनाओं से नहीं खेलते। हम वोट के लिए सिर्फ नारे नही बनाते।

शेखावत ने कहा कि राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा व अन्य भाजपा नेताओं को हिरासत में लेना बताता है कि आपकी सरकार हमेशा की तरह अपराधियों के साथ है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने बिटिया के परिजनों से फोन पर बात की है। उन्हें हर तरह की सहायता का वचन दिया है। शेखावत ने कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था की इनके लिए चिंताजनक है। हम दुष्कर्मियों और सरकारी दमन से मिलकर लड़ेंगे।