मसूरी, उत्तराखंड। धनोल्टी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उनको जनता का अपार समर्थन मिला है और अपनी जीत को लेकर कन्फर्म है उन्होंने कहा कि वह चुनाव से पहले ही क्षेत्र में लॉक डाउन के समय से जनता के बीच में थे जनता को हर संभव मदद करने के साथ लोगो को कोरोना को लेकर जागरूक करने का काम किया वह धनोल्टी क्षेत्र में कोरोना को लेकर जन-जागरण भी किया। उन्होंने कहा कि धनोल्टी विधानसभा में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है और इसको लेकर ज्यादातर युवा अन्य प्रदेशों में रोजगार करते हैं वही लॉकडाउन में जब सभी प्रवासी लोग वापस धनोल्टी में पहुंचे तो उनके द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने से लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारायुवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि बेशक भाजपा की राज्य और केंद्र की सरकार कोरोना से निपटने और प्रवासियों को रोजगार से जोडने में पूर्ण रूप से विफल रही परंतु उनके द्वारा अपने संसाधनों से लोगों को मदद की गई। उन्होने कहा कि उनके द्वारा लोगो को बताने की कोशिश की गई कि देश और प्रदेश के लिए सबसे अच्छा विकल्प कांग्रेस है वही भविष्य को लेकर उनके पा धनोल्टी के विकास के साथ युवाओं के लिये स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराये जाने को लेकर रोड मेप है उससे धनोल्टी की जनता काफी प्रभावित हुई और यही कारण की धनोल्टी की जनता ने कांग्रेस को वोट डाले है। उन्होने कहा कि क्षेत्र के पूर्व विधायक और सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त करने वाले प्रत्याशी 5 सालों तक क्षेत्र में नजर भी नहीं आए। उन्होने कहा कि धनोल्टी की जनता ने इस बार किसी लालच में नहीं आए और उनसे परहेज कर तक उनको कांग्रेस को वोट दिया।
उन्होंने कहा कि जब धनोल्टी जैसी छोटी विधानसभा में देश के बड़े भाजपा के दिग्गजों को उतरना पड़ा तो यह तय है कि भाजपा की हार सुनिश्चित है। अंतिम समय पर भाजपा के बड़े नेता के लोगों को एक बार फिर जुमले और झूठ की बात कह कर चले गए हैं वही अमित शाह द्वारा हरीश रावत के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की गई है उसे प्रदेश की जनता भाजपा से नाराज है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस 42 से 48 सीटें लेकर पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनाने जा रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में लोगों को दिए जाने वाले राहत और गैस सिलेंडर के दाम 500 से ऊपर नहीं जाने की वह 57000 भर्तियों को तत्काल भरने की बात से लोग काफी प्रभावित हैं जिसका लाभ कांग्रेस के प्रत्याशियों को मिला है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री को लेकर कोई असमंजस की स्थिति नहीं है और कांग्रेस की सरकार बन रही है और हरीश रावत कांग्रेस में सबसे अनुभवी नेता है और हाईकमान उनकी इस बात को समझ कर उन्हें प्रदेश की जिम्मेदारी देगा।
रिपोर्टर सुनील सोनकर