Culture Kumbh: परमार्थ निकेतन की ओर से परमार्थ अरैल घाट पर दो दिवसीय कल्चर कुम्भ का आयोजन
महाकुम्भ की दिव्यता और भव्यता की ही प्रशंसा, सभी ने सफाई व्यवस्था और सुविधाओं को सराहा
Culture Kumbh
महाकुम्भ नगर, 05 फरवरी। प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 के अवसर पर बुधवार को परमार्थ निकेतन की ओर से परमार्थ कैंप, सेक्टर 23, अरैल घाट पर दो दिवसीय कल्चर कुम्भ का आयोजन किया गया। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सभी महानुभावों ने महाकुम्भ की दिव्यता और भव्यता की प्रशंसा की। सभी ने सफाई व्यवस्था और सुविधाओं को सराहा।
इंफ्रास्ट्रक्चर में किया गया निवेश
नगर विकास, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि दो साल पहले से ही हमने महाकुम्भ की तैयारी शुरू कर दी थी। लगभग 40 करोड़ लोगों के महाकुम्भ में शामिल होने की सम्भावना थी, अब तक 38 करोड़ लोग महाकुम्भ में आ चुके हैं। प्रतिदिन करीब सवा करोड़ लोग महाकुम्भ में स्नान कर रहे हैं। हर स्तर पर हम लोगों को महाकुम्भ का सुखद अनुभव प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रमुख सचिव ने कहा कि पिछले कुम्भ में सरकार ने 23 सौ 15 करोड़ रुपए कुम्भ के आयोजन में खर्च किए थे। इस महाकुम्भ में सात हजार करोड़ केंद्र सरकार ने और सात हजार 400 करोड़ उत्तर प्रदेश सरकार ने खर्च किए हैं। कुल 14 हजार 400 करोड़ का इंवेस्टमेंट सरकार ने किया है। इस इन्वेस्टमेंट में 75 प्रतिशत खर्च इन्फ्रास्ट्रक्चर पर किया गया है, जो कि न सिर्फ महाकुम्भ में बल्कि आगे आने वाले समय में भी लोगों को सुविधाएं प्रदान करेगा। 500 सड़कें बनाई हैं, नए रेलवे स्टेशन बनाएं। कुम्भ में हमने 65 हजार टॉयलेट्स बनवाए थे। इस बार 1 लाख टॉयलेट्स बनाए गए हैं । 15 हजार सफाईकर्मी पूरे मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था देख रहे हैं। ये सभी सफाई कर्मी दिन रात 24 घंटे मेला क्षेत्र की सफाई में जुटे हुए हैं।
इस दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, साध्वी भगवती सरस्वती जी, ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपदनायक, पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, शान्तनु गुप्ता, पुष्कर शर्मा और शेफाली वैद्य मौजूद रहे।