Congress CWC Meeting: कांग्रेस CWC की बैठक आज, लोकसभा और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर बनेगी रणनीति

congress CWC Meeting

Congress CWC Meeting: कांग्रेस की पुनर्गठित कार्य समिति की पहली बैठक शनिवार को हैदराबाद में होगी। जिसमें अगले साल के लोकसभा और होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन किया जाएगा।

Congress CWC Meeting

Congress CWC Meeting: कांग्रेस पार्टी इस आयोजन के माध्यम से तेलंगाना में बीआरएस को चुनौती देने की तैयारी में है। कार्य समिति की बैठक के साथ ही कांग्रेस तेलंगाना के 6 गारंटी की घोषणा करेगी।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि नवगठित कार्य कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक शनिवार दोपहर 2:30 बजे होगी। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे इसकी अध्यक्षता करेंगे , पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कार्य समिति के सभी सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे। विशेष आमंत्रित और स्थाई सदस्य भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़े:-Rajinikanth: मलेशिया के प्रधानमंत्री से मिले रजनीकांत ‘ शिवाजी द बॉस’ के अंदाज में दिखे पीएम

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि हमने 90 लोगों को कार्य समिति की बैठक के लिए आमंत्रित किया था। 6 लोगों ने व्यक्तिगत कारणो से बैठक में उपस्थित होने में असमर्थता जताई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर्नाटक के मुख्यमंत्री सीतारमैया और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खु को भी हिस्सा लेंगे।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 16 सितंबर को होने के बाद इसके अगले दिन विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी। विस्तारित कार्य समिति की बैठक में कार्य समिति के सभी सदस्य के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 17 सितंबर की शाम को हैदराबाद के पास एक जनसभा आयोजित की गई है जिसमें खडगे के अलावा सोनिया गांधी राहुल गांधी समिति नेता संबोधित करेंगे।

इसके साथ ही किसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस सांसद 18 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो जाएंगे लेकिन पार्टी के नेता तेलंगाना के विधानसभा क्षेत्र में जाकर जनता से संपर्क के साथ देंगे और बीआरएस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र सामने लाया जाएगा।

इसे भी पढ़े:-Chhattisgarh Saur Sujala Yojana: छ्तीसगढ सौर सुजला योजना क्या है ? कैसे ले फायदा