Daurai Tanakpur Train: केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने संसदीय क्षेत्र को दी सौगात, दौराई – टनकपुर के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ

bhagirath chaudhary

Daurai Tanakpur Train: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने संसदीय क्षेत्र अजमेर को मिली दौराई–टनकपुर एक्सप्रेस (15091/15092) ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Daurai Tanakpur Train

किशनगढ़/अजमेर, 31 मार्च 2025

संसदीय क्षेत्र अजमेर को आज एक और बड़ी रेल सुविधा मिली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सोमवार को दौराई–टनकपुर एक्सप्रेस (15091/15092) ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर दौराई रेलवे स्टेशन पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की बड़ी उपस्थिति रही।

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह नई ट्रेन स्थानीय यात्रियों के लिए सुविधा का नया द्वार खोलेगी। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार और उत्पादों को भी नए बाजार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे नेटवर्क के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिससे क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का जताया आभार : केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में राजस्थान को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में लगातार नई सौगातें मिल रही हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में अजमेर सहित पूरे प्रदेश में रेल सुविधाओं का और अधिक विस्तार किया जाएगा।

शुभारंभ कार्यक्रम में गणमान्य उपस्थित : इस ऐतिहासिक अवसर पर अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापति, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। सभी ने नई ट्रेन सेवा को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

इसे भी पढ़ें:https://indiapostnews.com/benefits-of-pomegranate-juice/