Deformation Suit Case: जनसुराज के मुखिया प्रशान्त किशोर का अशोक चौधरी पर पलटवार,प्रशान्त किशोर ने कहा कि हम किसी मुकदमा या एफआईआर से डरने वाले नहीं हैं जो सच्चाई है वो कहते रहेंगे, इसके अलावा पीके ने कहा कि एक सिपाही भी साथ लेकर नहीं चलते हैं हमलोग
Deformation Suit Case
आपको बता कि बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की तरफ से मानहानि का मुकदमा प्रशान्त किशोर के उपर किया गया है। और अब इसी मामले पर पीके का रिएक्शन आया है। पीके ने कहा कि आप जिसका नाम लिये जा रहे है वे चाहे जितनी बार मानहानि, एफआईआर कर दें। आपको प्रशांत किशोर किसी से डरने वाला दिखता है! हम कोई बालू-शराब माफिया हैं, किसी सरकारी पद पर हैं। डंके की चोट पर तीन साल से ये अभियान चला रहे हैं।
अभी हम यहां आएं हैं और देख लीजिए हमारे साथ एक हवलदार तक नहीं है। जिस बिहार में लोग मुखिया बनने के बाद 4 गन मैन सुरक्षा के नाम पर लेकर घूमते हैं। उसी बिहार में 3 साल से मैं पैदल चल रहा हूं और 1 सिपाही तक नहीं लिया। हम किसी से डरने वाले हैं, गांधी मैदान में इसी सरकार ने रात के अंधेरे में 3 बजे मुझे उठा लिया। 20 थाने के लोग मुझे अरेस्ट कर कोर्ट में लेकर गए। क्या हुआ, मुझे छोड़ दिया। जब हमने कोई गलती नहीं की तो कोई बिहार में खड़े होकर नहीं कह सकता है कि हमने किसी से 1 रुपए भी लिया हो।
कोई ये नहीं कह सकता है कि हमने कोई गलत काम किया हो। कोई ये नहीं कह सकता है हम किसी से गाली-गलौज कर रहे हैं। हमने बीपीएससी के बारे में कहा कि बीपीएससी के जरिए नौकरी बेची जा रही है। कौन नहीं जानता कि यहां पर नौकरी बेची जा रही है। अशोक चौधरी की बेटी को पैसे देकर टिकट बेचने के मामले पर प्रशांत किशोर ने कहा कि ये पूरे बिहार में सरेआम चर्चा है। ये प्रशांत किशोर को कहने की जरूरत नहीं है। बिहार के गांव-गांव में चर्चा है, जमीन के सर्वे में सरेआम पैसा लिया जा रहा है।
इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/khan-sir-marriage-reception-party-rjd-leader-tejashwi-yadav-and-other-leaders/