Delhi Assembly Election 2025: शराब घोटाले में दिल्ली की जनता का ₹2,026 करोड़ का नुकसान: तरुण चुघ

Tarun Chugh

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली/चंडीगढ़ : 11 जनवरी 2025

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में उजागर हुए दिल्ली शराब नीति घोटाले पर केजरीवाल सरकार की तीखी आलोचना की। इस घोटाले के कारण दिल्ली को ₹2,026 करोड़ का भारी नुकसान हुआ है।

Delhi Assembly Election 2025

चुग ने कहा, “जिस समय देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था, उस वक्त अरविंद केजरीवाल अपना आलीशान ‘शीशमहल’ बनवा रहे थे और उनकी पार्टी शराब घोटाले की साजिश रच रही थी।” उन्होंने कहा, “पाठशाला के बदले मधुशाला बना दी, झाड़ू से दारू पर आ गए। यही केजरीवाल की असली पहचान है।”

चुग ने जोर देकर कहा कि केजरीवाल सरकार के लगभग सभी बड़े मंत्री इस घोटाले में जेल जा चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने तो अरविंद केजरीवाल को इस पूरे घोटाले का ‘किंगपिन’ करार दिया।
कैग की रिपोर्ट ने नीति उल्लंघन, प्रक्रियात्मक गड़बड़ियों और पक्षपात को उजागर किया है, जिसके कारण दिल्ली की जनता को ₹2,026 करोड़ का नुकसान हुआ।

चुग ने कहा कि विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों की अनदेखी कर, बिना कैबिनेट और उपराज्यपाल की मंजूरी के निर्णय लिए गए। कमजोर वित्तीय स्थिति वाली कंपनियों को शराब लाइसेंस बांटे गए और नियम तोड़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा, “कोविड के समय दिल्ली की जनता स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जूझ रही थी, लेकिन केजरीवाल और उनके मंत्री शराब घोटाले की साजिश रचने में व्यस्त थे।”

चुग ने मांग की कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए
और दिल्ली की जनता के साथ इस विश्वासघात का हिसाब लिया जाए।

इसे भी पढे़:Mahakumbh Digital Update: सीएम योगी ने सभी अखाड़ों के संतों के साथ किया भोजन, भेंट किए उपहार