Delhi BJP Office Inauguration: बीजेपी कार्यलय हमारे लिए देवालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

delhi bjp office inauguation

Delhi BJP Office Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली भाजपा के नए ऑफिस का उद्घाटन किया इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा यह बीजेपी दफ्तर मंदिर से कम नहीं है यह हमारे लिए इमारत नहीं बल्कि देवालय है। प्रधानमंत्री ने कहा की बीजेपी दफ्तर जमीन से जोड़े रखते हैं भाजपा का दिल्ली से दिल का रिश्ता है कार्यकर्ताओं के त्याग बीजेपी से मजबूत हुई है पीएम ने कहा की जन आकांक्षाओ के लिए कड़ी मेहनत आपकी मर्जी है ।

Delhi BJP Office Inauguration

ठीक है य तो मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की नवरात्रि के पवन दिनों में दिल्ली बीजेपी को अपना कार्यलय मिला है भाजपा की स्थापना के 45 सल हो चूके हैं बिज से भाजपा इतना बड़ा वृक्ष बना उसका बीजा रोपण 1951 में जनसंख्या के रूप में हुआ 1980 में जब बीजेपी की स्थापना हुई यह हमेशए तो दिल्ली बीजेपी के वी के मल्हओट्रा जी पहले अध्यक्ष बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है  दिल्ली और बीजेपी का रिश्ता नीचे वाले पे करना है यह सेवा संस्कार और सुखदख में साथ निभाने का है पहले जनसंख्या और फिर बीजेपी के रूप में हमारी हमेशए दिल्ली के ही तो के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, दिल्ली की मुख्य मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के भाषण के प्रमुख बिंदु

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि एक लंबे अंतराल और इंतजार के बाद दिल्ली भाजपा का कार्यालय बनकर सुसज्जित है और माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा उसका श्री गणेश हुआ है। प्रधानमंत्री जी का मैं आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने व्यस्तम कार्यक्रम में से अपना समय निकाला और आज हम सब के बीच उपस्थित है। हमने प्रधानमंत्री जी के साथ लंबे समय तक काम करते हुए देखा है कि वह देश के प्रधानसेवक रहते हुए, प्रशासनिक कार्यों की बारिकीयों में व्यस्त होने के बावजूद भी जब भी पार्टी ने उनसे निवेदन किया है उन्होने हमारे निवेदन को स्वीकार किया और हमने देखा है कि उनका एक एक पल पार्टी के सेवा में समर्पित है।

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी हमेशा देश के बारे में सोचते हैं कि देश के 140 करोड़ देशवासियों का जीवन स्तर कैसे ऊंचा स्तर हो सकता है, कैसे खुशहाली आ सकती है, उसके लिए काम करते हुए हमने उन्हे देखा है।

प्रधान मंत्री को हमने संगठन शिल्पी के रुप में देखा है और इसके कई उदाहरण मिल सकते हैं। हिमाचल के प्रभारी रहते वक्त उन्होंने मुझसे स्पष्ट शब्दों में बात कही थी कि सरकारी दफ्तरों से पार्टी कार्यालय नहीं चलता क्योंकि उस वक्त विपक्ष का नेता रहते हुए मुझे सरकारी आवास मिला था और वही से भाजपा कार्यालय चला करता था। इतना ही नहीं सिर्फ तीन साल के अंदर हिमाचल प्रदेश में हमने विपक्ष से सरकार तक का सफर भी माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में तय किया।

नड्डा ने कहा कि जब 2013 में कैंपेन कमिटी के चेयरमैन के रुप में प्रधानमंत्री जी नेतृत्व कर रहे थे, उस वक्त हमने 11 अशोक रोड का नवीनकरण किया था, उस वक्त भी आपने कहा था कि यह तो सरकारी आवास में ही व्यवस्था है और मुझे खुशी है कि आपके प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में आपने दोबारा इस इच्छा को जाहिर किया जिसके बाद उस वक्त के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने इस कार्यक्रम को रुप देते हुए तय किया कि हम 787 कार्यालय और हर प्रदेश में प्रदेश कार्यालय बनाएंगे और आज हमें खुशी है कि 617 कार्यालय देश भर में बन चुके हैं और आज यह 618 वां कार्याल बनकर तैयार हुआ है।

यह प्रधानमंत्री जी की सोच, उनकी दृष्टी, उनकी योजना इसके माध्यम से बदलती हुई भारतीय जनता पार्टी हमें देखने को मिल रही है। यह कार्यालय जो रिसर्च फैसिलिटी से युक्त, लाइब्रेरी की व्यवस्था कॉन्फ्रेस हाल से लेकर मीटिंग हाल की भी व्यवस्था है। मीडिया के लिए अलग व्यवस्था है।

प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि ऑफिस और कार्यालय में अंतर होता है। ऑफिस दस बजे खुलता है और पांच बजे बंद हो जाता है लेकिन हमारा कार्यालय जीवित संपर्क होता है पूरे चौबीस घंटा और सातो दिन चलता है। कार्यालय आदान प्रदान और मिलने की जगह नहीं बल्कि संस्कार केन्द्र है। संस्कारों का उद्यन और उत्पत्ति होती है और कार्यकर्ताओं को संस्कार मिलता है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने उन सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया जिन्होंने दिल्ली भाजपा को सींचने में अपनी पूरी जिंदगी दी जिसके कारण आज दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के समय से हमारा संगठन दिल्लीवालों के लिए आवाज बनता रहा है। 1951 भारतीय जनसंघ से लेकर 1980 से भाजपा के संघर्षो का आज फल है कि हमें आज अपना स्थाई पता मिल गया है। भाजपा को अपना कार्यालय मिला है।

अपने केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि आज उनके आशीर्वाद से हमें यानि दिल्ली भाजपा को नया पता मिला है। दिल्ली ही नहीं देश भर में प्रदेश ही नहीं जिला कार्यालय बने क्योंकि यह कार्यालय ही नहीं है बल्कि कार्य संस्कृति का केन्द्र है जो हमें कार्य और जनता की सेवा करना बताता है।

नवरात्री के शुभअवसर पर हमारे लिए इससे शुभ और क्या हो सकता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद हमें मिल रहा है

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि यह खुशी का अवसर है जब हमारे कार्यालय का उद्घाटन हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवा पखवाड़ा का समय चल रहा है इसलिए यह कार्यालय का उद्घाटन और भी खास हो जाता है।

उन्होंने कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व जिस प्रकार से अपना दायित्व निभा रहा है, उससे छोटा से छोटा कार्यकर्ता भी अपने आप को गर्वान्वित महसूस करता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो संस्कार और प्रेरणा और एक सशक्त निर्णय लेने जैसे गुण जो हमें मिलते हैं उससे आगे निडर होकर बेहतर काम करने के लिए हम सब कार्यकर्ता प्रेरित होते हैं।

चाहे धारा-370 हटाने का काम हो या फिर सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर ऑपरेशन सिंदूर हो, प्रधान मंत्री जी का साहस हर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का प्रेरणा देता है।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/bihar-amrit-bharat-train-3-gift-for-bihar-by-indian-railway-ashwini-vaishnav/

Reported By Mamta Chaturvedi