Delhi Issue: नई दिल्ली 22 जुलाई : आज लोकसभा में बजट सत्र के पहले दिन उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद योगेन्द्र चंदोलिया एवं पश्चिम दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत ने अपने संसदीय क्षेत्रों की समस्याओं को उठा कर उनके समाधान की मांग की।
Delhi Issue
कमलजीत सहरावत ने आज मानसून सत्र के पहले दिन शून्यकाल में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा की ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए नजफगढ़ से ढांसा बॉर्डर तक और नजफगढ़ से नांगलोई तक मेट्रो का विस्तार करने और दिल्ली में मोनो रेल की शुरुआत करने का प्रस्ताव संसद पटल पर रखा।
सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने नियम 377 के अंतर्गत किराड़ी, बवाना सहित उत्तर पश्चिम दिल्ली में भारी जलभराव के मुद्दे को लोकसभा में उठाया और जलभराव पर दिल्ली सरकार की लापरवाही से हुई मृत्यु पर खेद प्रकट करते हुए समाधान की मांग की।
इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: इन क्षेत्र के लोगों से रहे सावधान हमेशा देते हैं धोखा