26 जनवरी को दिल्ली दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम-गाजीपुर मंडी में मिला आईडी

देश की राजधानी दिल्ली को 26 जनवरी को दहलाने की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। आज सुबह तकरीबन 10:20 पर दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को गाजीपुर सब्जी मंडी के गेट नंबर 1 के बाहर एक लावारिस बैग होने की सूचना मिली या सूचना दिल्ली पुलिस को अनुपम नाम के एक शख्स ने दी।

गौरतलब है कि अनुपम नाम का यह शख्स रोज गाजीपुर सब्जी मंडी में फूल लेने आता है पुलिस के मुताबिक गेट नंबर 1 के बाहर अनुपम ने जहां पर अपनी स्कूटी खड़ी की थी उसी जगह पर लावारिस बैग पड़ा था

सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची बैग में कुछ संदिग्ध लगा इसके बाद इस संदिग्ध बैग की जानकारी आला अधिकारियों और एनर्जी को दी गई बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। शुरुआत में बम निरोधक दस्ते को भी बैग में विस्फोटक होने का शक हुआ करीब ढाई घंटे तक बम निरोधक दस्ते का ऑपरेशन चला। उस बैक को स्कैन किया गया स्कैन करने के बाद बम निरोधक दस्ते को पता चला कि उसमें आईडी है।

गाजीपुर सब्जी मंडी के अंदर 8 फीट का गहरा गड्ढा किया गया और एनएसजी की टीम ने उस बम को गड्ढे में रख दिया थोड़ी देर बाद एक धमाका हुआ पुलिस के मुताबिक बम को निष्क्रिय करने के लिए कंट्रोल ब्लास्ट किया गया