दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। अब मेट्रो में प्रति व्यक्ति शराब की 2 बोतलें ले जाने की इजाजत होगी । दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की तरह ही अब अन्य रूटों पर भी शराब ले जाने की इजाजत होगी। हालांकि इसके लिए एक छोटी सी शर्त रखी गई है कि शराब की बोतलें सील बंद होने चाहिए।
गौरतलब है कि इस आदेश के बावजूद मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना अपराध की श्रेणी में ही आएगा ।मेट्रो ने इस आदेश के बाद यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह यात्रा के दौरान उचित व्यवहार को बनाए रखें ।अगर कोई शराब के नशे में पाया जाता है तो उस पर कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।