SVEEP Icons Of Patna: डॉ. नीतू कुमारी नवगीत और राकेश कुमार पटना ज़िला की स्वीप आइकॉन

SVEEP Icons Of Patna

SVEEP Icons Of Patna: डॉ. नीतू कुमारी नवगीत और राकेश कुमार पटना ज़िला की स्वीप आइकॉन

SVEEP Icons Of Patna

जिला प्रशासन, पटना की अनुशंसा पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय द्वारा बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत तथा दिव्यांगजन के विकास के क्षेत्र में सक्रिय सदस्य राकेश कुमार को पटना जिला में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप अभियान का आइकॉन बनाया गया है।

डॉ. नीतू कुमारी नवगीत को स्वीप आइकॉन तथा राकेश कुमार को पीडब्ल्यूडी आइकॉन के तौर पर नामित किया गया है।लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। उन्होंने मॉरीशस, फिजी और नेपाल जैसे देशों में प्रस्तुति देने के साथ ही देश के अन्दर आयोजित सांस्कृतिक समारोहों में बिहार के लोक संगीत की खुशबू फैलायी है।

नीतू नवगीत ने पटना नगर निगम की स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कार्य करते हुए पटनावासियों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। उन्होंने 2024 के लोक सभा चुनाव के दौरान पटना जिला की स्वीप आइकॉन के रूप में मतदाता जागरुकता अभियान में भाग लिया था और अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल-कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया था। डॉ. नीतू नवगीत को टाईम्स वूमेन एक्सट्राऔर्डिनेयर, वुमेन लीडरशिप अवार्ड 2023, दैनिक भास्कर द्वारा बिहार के गौरव सम्मान, प्रभात खबर द्वारा अपराजिता सम्मान, दैनिक जागरण, आईनेक्सट का लेजेंड ऑफ बिहार अवार्ड 2024 एवं पटना वुमेन्स कॉलेज द्वारा साहस सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है।

डॉ. नीतू कुमारी नवगीत

राकेश कुमार पीडब्ल्यूडी के लिए स्वीप आइकॉन बनाए गए हैं। कुर्जी कोठिया, दीघा निवासी श्री राकेश कुमार ने शारीरिक दिव्यांगता को चुनौती देते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। दिव्यांगजन के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों यथा शिक्षा, समाज सेवा, विधिक इत्यादि में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इन्हें अनेक फोरम पर सम्मानित किया जा चुका है तथा कई संस्थाओं द्वारा इन्हें पुरस्कार भी दिया जा चुका है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि पटना जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लगभग 20 विभागों द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। हमलोगों का लक्ष्य है कि इस बार पटना जिला का मतदान प्रतिशत लगभग 66 प्रतिशत रहे। इसके लिए सभी हितधारकों के सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि स्वीप आयकन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान को बल मिलेगा। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हरएक व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल हों तथा मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करें। इससे पटना का मतदान प्रतिशत बेहतर होगा।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/gorakhpur-house-distribution-the-long-cherished-dream-of-owning-a-home-came-true-for-the-poor-ahead-of-diwali/