DRDO IADWS: स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम IADWS का सफल परीक्षण

DRDO IADWS: डीआरडीओ ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है । भारत में हवाई सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी ऊंचाई हासिल कर ली है । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने उड़ीसा तट से अपने इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपंस सिस्टम का पहला सफल परीक्षण किया यह प्रणाली पूरी तरह स्वदेशी और कई परतों वाली हवाई सुरक्षा देता है।

DRDO IADWS

IADWS एक नई वायु रक्षा प्रणाली है जिसमें तीन आधुनिक हथियार शामिल है जिसमें QRSAM यानी कि क्विक रिएक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल , VSHORADS वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम और हाई पावर लेजर आधारित डायरेक्टेड एनर्जी वेपन शामिल है।

इन्हें एक केंद्रीकृत कमांड सेंटर से नियंत्रित किया जाता है यह तकनीक दुनिया के हवाई मामलों अलग-अलग ऊंचाई और दूरी पर रोक सकती है। टेस्ट के दौरान तीन अलग-अलग टारगेट्स एक साथ निशाना बनाया गया जिसमें दो हाई स्पीड ड्रोन और एक मल्टी कॉप्टर ड्रोन शामिल है। तीनों टारगेट्स को QRSAM, VSHORADS  और लेजर हथियार से तुरंत गिरा दिया गया। सभी सिस्टम में बिना किसी रूकावट के काम किया।

आपको बता दें या प्रशिक्षण उड़ीसा के चांदीपुर टेस्ट रेंज में हुआ इस डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और सुना के अधिकारियों ने देखा। यह परीक्षण शनिवार 12.30 पर हुआ इसके बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को बधाई दी ।

इसे भी पढ़े:-https://indiapostnews.com/vote-adhikar-yatra-bihar-vidhan-sabha-chunav-bihar-politics-pappu-yadav-tejashwi-yadav-and-rahul-gandhi/