केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली के मौर्य बाहुल्य इलाके बहेड़ी में डोर टू डोर किया जनसम्पर्क

बरेली, यूपी। डिप्टी सीएम पहुंचे बरेली जिला की बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगा समर्थन। बहेड़ी के डीआर पैलेस में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर मौर्य वोटरों को साधने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने सपा व बसपा और कांग्रेसी पार्टियों पर जमकर हमले किए। उन्होंने योगी सरकार में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वोटरों को विस्तार पूर्वक बताया।

उन्होंने 14 फरवरी को मतदान के दिन वोटरों को शपथ दिलाई कि वे सपा बसपा को उजाड़ फेंकने व भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे। आपको बताते चलें की बहेड़ी में मौर्य वोटरों की संख्या करीब 50 हज़ार के आसपास है जो भाजपा से नाराज चल रहे थे। मौर्य वोट बहेड़ी की विधानसभा सीट पर जिस प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन दे दे उसी की जीत हो जाती है और बे हार जीत का गेम बिगाड़ने बनाने की ताकत रखते हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बहेड़ी के पास बसे गांव गुडबारा में घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी नगर उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता लखपत सिंह मौर्य खेमकरण लाल मौर्य बुद्धसेन मौर्य आर्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-मुनेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *