Education Issue: नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी से मुलाकात की
Education Issue
New Delhi सोमवार को संसद भवन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय तथा केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की ।
नागौर संसदीय क्षेत्र के खींवसर,डीडवाना तथा परबतसर में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति जल्द से जल्द करवाने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की ,सांसद ने मंत्री जयंत चौधरी से हाल ही में राजस्थान के झालावाड़ जिले में हुई स्कूल त्रासदी के बाद जिस तरह सरकारी स्कूलों में भय का वातावरण बना हुआ है उसको लेकर भी जयंत चौधरी से चर्चा की,बेनीवाल ने नागौर तथा डीडवाना -कुचामन जिले में उनके द्वारा विभिन्न सरकारी स्कूलों की मरम्मत,नवीनीकरण आदि हेतु भेजे गए प्रस्तावों की वित्तीय स्वीकृति भी जल्द से जल्द करवाने की मांग रखी,सांसद ने कहा कि मंत्री ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक आश्वासन दिया |

पीएमश्री स्कूलों में शैक्षणिक व भौतिक उन्नयन का सरकार के पास नहीं कोई स्पष्ट आंकड़ा- सोमवार को संसद में पीएम श्री स्कूलों को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा लगाए गए सवाल का लिखित जवाब केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने बेनीवाल ने कहा कि पीएम-श्री योजना में ₹5000 करोड़ से अधिक खर्च करना सरकार बता रही लेकिन सरकार को नहीं पता कितने स्कूलों ने मानक पूरे किए और कितने ने नहीं।

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पीएमश्री योजना के तहत कार्यान्वयन की स्थिति पर केंद्र सरकार की गंभीर लापरवाही उजागर हुई। सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा पूछे गए प्रश्न संख्या 2480 के जवाब में शिक्षा मंत्रालय ने स्वयं स्वीकार किया कि पिछले दो वित्त वर्षों (2023-24 और 2024-25) में केंद्र सरकार ने पूरे देश में लगभग ₹5000 करोड़ से अधिक धनराशि जारी की और उसका बड़ा हिस्सा खर्च भी हुआ लेकिन जब सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह सीधा सवाल किया कि कितने स्कूलों ने 100% भौतिक और शैक्षणिक उन्नयन पूरा कर लिया है तो सरकार कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं दे सकी इसका सीधा मतलब है कि सरकार पैसा तो खर्च कर रही है, लेकिन उसे यह नहीं मालूम कि कौन-कौन से स्कूल वाकई में तय मानकों तक पहुंचे भी हैं या नहीं।
इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/cm-yogi-adityanath-big-initiatives/