चुनाव आयोग ने रैली रोड शो पर बढ़ाई पाबंदी,अब 22 जनवरी तक करना होगा डिजिटल प्रचार

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने रोड शो रैली पर पाबंदी बढ़ा दी है चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रोक लगी थी।

चुनाव आयोग ने 22 जनवरी को सबसे हालात की समीक्षा करने की बात कही है। तब तक राजनीतिक दलों को डिजिटल प्रचार करना होगा ।चुनाव आयोग ने कहा कि इंदौर सभागार में हॉल की क्षमता से आधे लोगों की सभा की जा सकती है लेकिन अधिकतम 300 लोग ही वहां मौजूद रह सकते हैं।

इसके अलावा राजनीतिक दलों से अपील किया है कि वह कोविड-19 का पालन करें। राज्य और जिला निर्वाचन अधिकारियों को सख्ती बरतने को कहा गया है कि कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं और जनता की तमाम गतिविधियों पर निगाहें रखें।ऑब्जर्वर से कहा गया है को मुस्तैद रहें और जनता की नजरों में रहे ताकि जनता को पता रहे कि उन पर कोई ध्यान दे रहा है।