चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में वृक्ष के रोकथाम के लिए एनसीबी डायरेक्टर को भी शामिल किया गया है। मकसद इन पांच राज्य में ड्रग्स के इस्तेमाल पर रोक लगाना है ।इसके बाद चुनाव आयोग में आईटीबीपी के डीजी बीएसएफ के एडिशनल डीसी और एसएसपी के सीनियर अधिकारियों के साथ भी बैठक की।
इससे पहले चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मुख्य चुनाव आयुक्त समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए ।
सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चुनाव आयोग को कोरोनावायरस के खतरनाक ओमिक्रोन वैरीअंट को लेकर जानकारी देश में राज्यवार मामलों की जानकारी दी गई और वहां के हालात के बारे में बताया गया।
स्वास्थ्य सचिवों ने कहा कि फिलहाल हालात काबू में हैं उन्होंने विश्व स्तर पर मिली रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा ओमिक्रोन वैरीअंट उतना घातक नहीं जितना उसे बताया जा रहा है। राजेश भूषण ने कहा कि इस वजह से लोगों को बचाव के साधन अपनाने और सतर्कता बरतने की जरूरत है अभी राज्य सरकारें अतिथि कदम उठा रही हैं।