धान से लदी ट्रालियों के साथ किसानों का देवरिया डीएम आवास पर प्रदर्शन

देवरिया जनपद के सुभाष चौक पर किसान धान से लदी सैकड़ो  ट्रालियों के साथ डीएम आवास के सामने प्रदर्सन कर रहे है । इनका कहना है कि जनपद में धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान नही लिया जा रहा है । बिचौलिए  धान खरीद रहे है ।

वही किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर जनपद के आला अधिकारी पहुँच चुके है, लेकिन किसान हटने को तैयार नही है । किसानों का कहना है हम मजबूर होकर जिला मुख्यालय पर आए है हम लगातार डीएम से शिकायत कर रहे थे पर कोई कार्यवाही नही हो रही थी ।

वही मौके पर मौजूद देवरिया सदर एसडीएम सौरव सिंह ने कहा कि किसान नेता क्रय केंद्रों पर धान नहीं खरीद करने की शिकायत कर रहे हैं इस पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई भी होगी।


( देवरिया से संदीप की रिपोर्ट )