Election Commission Of INDIA: चुनाव आयोग की पहल एवं निर्देशों का हो प्रभावी क्रियान्वयन- चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी

election commission of india

Election Commission Of INDIA:

  • भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की समीक्षा बैठक
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश में गतिमान मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों की चुनाव आयुक्त को दी जानकारी

Election Commission Of INDIA

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग के मा. चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी द्वारा मंगलवार को देहरादून में निर्वाचन गतिविधियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल ऑफिसरों की तैनाती प्रक्रिया जल्द सम्पादित की जाए। 1200 से अधिक मतदाता संख्या वाले पोलिंग बूथों एवं 2 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराते हुए नए बूथों का ससमय पुर्ननिर्धारण कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा नियमित रुप से दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने अवगत कराया कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार नए सिरे से प्रदेश नए बूथ लेवल ऑफिसरों की तैनाती की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर पर डीईओ,ईआरओ,बीएलओ सुपरवाईजर, बीएलओ एव बीएलए के प्रशिक्षण हेतु आगामी अगस्त एवं सितंबर माह में कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में लगभग 85 लाख मतदाता हैं जिनमें 44 लाख पुरुष एवं 41 लाख महिलाएं व 304 थर्ड जेंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 1 लाख 64 हजार युवा मतदाता, 84 हजार पीडब्ल्यूडी मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 21 हजार सर्विस मतदाता शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट्स की नियुक्ति की जा रही है। आयोग के नए दिशा निर्देशों के क्रम में 1200 से अधिक मतदाता संख्या वाले पोलिंग बूथों एवं 2 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करा दिया गया है, इसी क्रम में प्रदेश में लगभग 1 हजार नए पोलिंग बूथ नए स्थापित किए जा रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में स्वीप कार्यक्रम में तहत वर्तमान में स्थानीय लोकपर्व हरेला को मतदाता जागरुकता से जोड़ते हुए प्रदेशभर में सभी पोलिंग बूथों एवं अन्य स्थानों पर वृहद पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सालभर स्वीप गतिविधियों के लिए थीम आधारित कैलेंडर भी तैयार किया गया है।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास, ईआरओ डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल उपस्थित रही।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/uttarakhand-chief-minister-pushkar-singh-dhami-5/